विधायक ने बस स्टैंड पर किया बरगद के पौधे का रोपण
गंजबासौदा-बस स्टैंड परिसर में बरगद का पौधा लगाती विधायक लीना जैन व अन्य।
गंजबासाैदा नवदुनिया की पहल पर वट सावित्र व्रत के मौके पर शहर के नवीन बस स्टैंड परिसर स्थित अंबेडकर भवन के पास क्षेत्रीय विधायक लीना जैन और अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने पौधा रोपण किया। विधायक लीना जैन ने वरगद का पौधारोपा और कहा कि हम सभी को कम से कम एक पौधा जरूर रोपना चाहिए। और जब तक वह बड़ा होकर वृक्ष का रूप न लेले तब तक उसकी देख रेख करना चाहिए।
वहीं हमें लोगों को पौधा लगाने के प्रति भी जागरूक करना चाहिए। नवदुनिया के इस पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लीना जैन, कोतवाली टीआई सुमि देसाई, रानू सिंह, संजू रघुवंशी,पंचतत्व सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी, प्रमोद सिंह राजपूत, मुकेश सिंह, रवि चौरसिया सकीर भाई, मौजूद रहे।
0 Comments