नाले पर अतिक्रमण की शिकायत लेकर गए वकील की एसडीएम से हुई नोकझौक
क्रॉसर-घटना के बाद अभिभाषक संघ के सदस्यों ने की एसडीएम से मुलाकात।
गंजबासौदा एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़े अभिभाषक संघ के सदस्य।
गंजबासौदा वार्ड 9 और 14 में कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर बने नाले पर अवैघ तरीके से कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत करने के लिए शुक्रवार को एडवोकेट सुरेन्द्र रघुवंशी एसडीएम राजेश मेहता को आवेदन देने गए थे। बताया जाता है कि आवेदन के दौरान एडवोकेट सुरेन्द्र रघुवंशी और एसडीएम के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद सुरेन्द्र रघुवंशी ने अभिभाषक संघ को एक आवेदन सौंपा जिसमें बताया गया कि एसडीएम राजेश मेहता ने उन से अभद्रता की है। जिसके बाद अभिभाषक संघ के सभी सदस्य एकटठा होकर एसडीएम राजेश मेहता से मिलने पहुंचे और अतिक्रमण को लेकर उनसे चर्चा भी की।
एडवोकेट सुरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार को वह वार्ड 9 और 14 में से निकले नाले पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसका शिकायती आवेदन लेकर वह एसडीएम राजेश मेहता के पास पहुंचे थे। इसी बीच उन्होंने अभद्रता कर दी। इसके बाद उन्होंने अभिभाषक संघ को भी आवेदन दिया जिसके बाद सभी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उनसे चर्चा की।
सुरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। इस अतिक्रमण की वजह से उक्त गली की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इस अतिक्रमण की वजह से गली से निकलने वाले वाहन और पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों की मांग है कि उक्त गली से निकले नाले पर किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए। जिससे गली से गुजरने वाले लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
0 Comments