लेफ्ट राइट दुकान खुलने वाले नियम को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया। रविवार को जिले में रहेगा जनता कर्फ्यूDistrict Crisis Management meeting was held. The decision taken in the meeting will open the entire market of the city till 7 pm from today, June 11. Left-right shop opening rule abolished with immediate effect. Janata curfew will remain in the district on Sunday

जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई सम्पन्न। बैठक में लिया गया निर्णय आज 11 जून से शहर का संपूर्ण बाजार शाम 7 बजे तक खुलेगा। लेफ्ट राइट दुकान खुलने वाले नियम को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया।रविवार को जिले में रहेगा जनता कर्फ्यू 
     सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन। 
 कोरोना कफ्र्यू के बाद 1 जून से शहर को अनलॉक किया गया जिसमें प्रशासन ने शहर की दुकाने लेफ्ट राइट सिस्टम के तहत दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया था जो बाद में 1 घंटा और बढ़ा दिया गया था। इस सिस्टम का दुकानदारों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था जिसको संज्ञान में लेकर शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला लेकर पूरा बाजार खोलने का निर्णय लिया गया जो आज शुक्रवार से लेफ्ट राइट सिस्टम समाप्त कर पुरा बाजार खोलने का निर्णय लिया गया। 
अन्य शहरो के बाजार खुलने के बाद आज सुबह जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के साथ बैठक करते हुए शहर का बाजार भी पूरी तरह से खोलने के निर्णय पर चर्चा की। इस बीच कुछ देर में ही उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बाजार को पूरा खोलने की सहमति बनी इस निर्णय को संज्ञान में लेते हुए आज से बाजार पूरी तरह से खोल दिया गया है। लेफ्ट राइट सिस्टम अब लागू नहीं होगा। पूरा बाजार खोलने के दौरान कुछ नियम भी बनाए गए हैं जिसके चलते बाजार सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खोला जाएगा। 
उसके बाद रात्रिकालीन कफ्र्यू पूर्ववत की तरह जारी रहेगा। रविवार को जिले में रहेगा जनता कर्फ्यू आज से प्रशासन ने पुरा बाजार खोल दिया है परंतु रविवार को जनता कफ्र्यू रहेगा इस दिन सप्पूर्ण जिले की राजस्व सीमा में जनता कफ्र्यू लागु होने के कारण बाजार बंद रहेगा। 28 जून से खुल सकते है शहर के बन्द धार्मिक स्थल शहर धार्मिक नगरी होने के कारण यहा पर मंदिर की संख्या भी बहुत अधिक है जो कई मंदिर जनता कफ्र्यू के कारण दर्शनार्थियों के लिए बन्द थे कलेक्टर आश्ीष सिंह ने बताया की आगामी 28 जून से महाकाल मंदिर, काल भैरव मंदिर, चिंतामन और मंगल नाथ मंदिर श्रद्वालुओ के लिए खोले जाएंगे। दर्शनार्थियों केा कोरोना गाइडलाइन के नियम एवं शर्तों के साथ होंगे दर्शन। वही इन मंदिरों में श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाना होगा। शहर के अन्य धार्मिक स्थल आज से ही खोले जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments