बिना मास्क घुम रहे लोगो पर की चालानी कार्यवाही।Challan proceedings against people walking without masks.

बिछड़ौद में बिना मास्क घुम रहे लोगो पर की चालानी कार्यवाही।


सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।

तहसील मुख्यालय के बिछड़ौद नगर में बुधवार को मुख्य बाजार में थाना प्रभारी विक्रमसिंह चैहान अपने दल के साथ पहुंचे बाजार में बिना मास्क घुम रहे लोगों को समझाईश देने के साथ ही बिना मास्क के घुम रहे लोगों की थाना प्रभारी की मौजुदगी में पंचायत कर्मी द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गई।

तहसील मुख्यालय के बिछड़ौद नगर में बुधवार को मुख्य बाजार में थाना प्रभारी विक्रमसिंह चैहान अपने दल के साथ पहुंचे बाजार में बिना मास्क घुम रहे लोगों को समझाईश देने के साथ ही बिना मास्क के घुम रहे लोगों की थाना प्रभारी की मौजुदगी में पंचायत कर्मी द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गई।  बिना मास्क घुम रहे लोगो पर की चालानी कार्यवाही।Challan proceedings against people walking without masks.


 इस समय पंचायत सचिव अर्जुनसिंह सोलंकी, सहा.सचिव शाकीर खान, पुलिसकर्मी अरविन्द यादव, चैकीदार कालुराम बोडाना, रशीद खांन आदि मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments