टैंकर में भरा तेल सड़क पर पानी की तरह बहा ग्रामीणों ने खुब लुटा तेल़।The oil filled in the tanker was shed like water on the road, the villagers looted a lot of oil.

 उज्जैन चवली हाईवे पर जैथल पिपलई की पुलिया के पास पाम तेल से भरा टैंकर पलटा।

टैंकर में भरा तेल सड़क पर पानी की तरह बहा ग्रामीणों ने खुब लुटा तेल़।

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।

बुधवार को उज्जैन चवली हाईवे पर जैथल पिपलई की पुलिया पर तेज गति से आ रहा पाम तेल का भरा टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिस कारण उसके अन्दर भरा तेल सडक पर पानी की तरह बहने लगा जिस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पडा तो ग्रामीणों को तेल लूटने की होड मच गई कोई बाल्टी, जार आदि बर्तन लेकर तेल लुटने में व्यस्त रहे जिस करण कुछ समय मार्ग भी अवरुद्व रहा इसकी  जानकारी प्रशासनिक अधिकारी को लगी तो एसडीएम गोविन्द दुबे, तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी विक्रम सिंह चैहान अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और अवरुद्व मार्ग को चालु करवाने के साथ ही तेल लूटने वालों को हटाया गया इसके पश्चात फायर बिग्रेड की मदद से सडक पर बह रहा तेल की सफाई की। 

बुधवार को उज्जैन चवली हाईवे पर जैथल पिपलई की पुलिया पर तेज गति से आ रहा पाम तेल का भरा टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिस कारण उसके अन्दर भरा तेल सडक पर पानी की तरह बहने लगा जिस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पडा तो ग्रामीणों को तेल लूटने की होड मच गई कोई बाल्टी, जार आदि बर्तन लेकर तेल लुटने में व्यस्त रहे जिस करण कुछ समय मार्ग भी अवरुद्व रहा इसकी  जानकारी प्रशासनिक अधिकारी को लगी तो एसडीएम गोविन्द दुबे, तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी विक्रम सिंह चैहान अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और अवरुद्व मार्ग को चालु करवाने के साथ ही तेल लूटने वालों को हटाया गया इसके पश्चात फायर बिग्रेड की मदद से सडक पर बह रहा तेल की सफाई की।


सुत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला की उक्त टेंकर समीप गांव बांदका में स्थित कुरकुरे की फेक्ट्री में जा रहा था 

बहता हआ तेल लूट रहे ग्रामीणों ने बताया कि आज शनि जयंती है और भगवान शनि की ही कृपा हम पर बरसी है. इस कारण ये तेल बरकती होने के चलते हम घर ले जा रहे हैं. वहीं टैंकर के पलटने के बाद ड्रायवर का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. क्लीनर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Post a Comment

0 Comments