" पुलिस थाना बघाना ने नोकर द्वारा मकान में चोरी करने के प्रकरण में आरोपीयो को किया गिरफ्तार सोने चांदी के जेवर जप्त"
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मकान से नौकर द्वारा चोरी के प्रकरण में आरोपीयो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। दिनांक 01/03/ 21 से दिनांक 08/03/21 तक मकान मालिक दिलीप पिता शेरसिंह पामेचा उम्र 43 साल निवासी बालाजी इक्वेल बघाना थाना बघाना घर से बाहर गया हुआ था।
तथा मकान की सभी जिम्मेदारी अपने नौकर उदयलाल उर्फ लाला पिता हीरालाल कुमावत उम्र 58 साल निवासी पटेल मोहल्ला बघाना को मय चाबीयो के दी गई थी। नौकर उदयलाल द्वारा दी गई चाबियों से लाकर खोलकर लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवर कीमती 95 हजार के चोरी कर लिए थे। मालिक दिलीप पामेचा को आवश्यकता पड़ने पर अपना लाकर खोलकर देखने पर लाकर में रखे सोने चांदी के जेवर नहीं मिलने पर नौकर उदयलाल पर शंका होने पर फरियादी दिलीप पामेचा द्वारा थाना बघाना पर आवेदन पेश किया, आवेदन पे से थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 184/21 धारा 381 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आज दिनांक को मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही उदयलाल उर्फ लाला पिता हीरालाल कुमावत उम्र 58 साल निवासी पटेल मोहल्ला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें मकान मालिक दिलीप पामेचा के मकान से उसके साथी प्रकाश पिता मोहनलाल जी प्रजापत उम्र 65 साल निवासी बंगला नम्बर 55 के साथ मिलकर सोने चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिससे उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं दोनों के कब्जे से उक्त चोरी किया गया मश्रुका सोने चांदी के जेवर कीमती 95 हजार के जप्त कर दोनों आरोपीयो को आज दिनांक को न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, सहायक उप निरीक्षक तेजसिंह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक 98 रफीक मेव, प्रधान आरक्षक 204 अशोक कुमार चौहान, आरक्षक 13 महेंद्र पवार की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments