मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक सम्पन्न हुई। Crisis Management meeting of Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad concluded.

 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक सम्पन्न हुई।

शत प्रतिशत वैक्सिनेशन व अधिक से अधिक पौधारोपण पर सहमति बनी।

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।

जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को बृहस्पति भवन कोठी पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, परियोजना अधिकारी कीर्ति मिश्रा ने बैठक में उपस्थित सभी क्राइसिस समिति के सदस्य को वैक्सीनेशन के बारे में लोगों का जागरुक करे उनके मन में फेली भ्रान्तियों को दुर करे और शत प्रतिशत वैक्सिनेशन करवाने के निर्देश दिए शत प्रतिशत वैक्सिनेशन से ही हम कोविड 19 से जंग जीत पायेंगे। 

जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को बृहस्पति भवन कोठी पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, परियोजना अधिकारी कीर्ति मिश्रा ने बैठक में उपस्थित सभी क्राइसिस समिति के सदस्य को वैक्सीनेशन के बारे में लोगों का जागरुक करे उनके मन में फेली भ्रान्तियों को दुर करे और शत प्रतिशत वैक्सिनेशन करवाने के निर्देश दिए शत प्रतिशत वैक्सिनेशन से ही हम कोविड 19 से जंग जीत पायेंगे।

अंकुर योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण हो। 

क्रइसिस कीे बैठक में अंकुर योजना अंतर्गत पौधारोपण अधिक संख्या में हो पेड पौधो के बिना मानव का जीवन का अस्तित्व ही नही है पेड़ पौधों से  मावन का जीवन हैं , मानव और प्रकति  का एक दुसरे के प्रति गहरा सम्बंध हैं ईश्वर ने इस प्रकति को बनाया और उसका संरक्षण   करने के लिये मनुष्य  को बनाया मनुष्य उस परमात्मा की अनूपम कृति है लेकीन वर्तमान परिदृश्य को देखने पर प्रतीत होता हैं की मनुष्य रक्षक की स्थान पर भक्षक बन गये  आज वर्तमान में हम विश्व व्यापि कोरोना महामारी से झुझ रहे कही ना कहीं करण हम स्वयं हैं पार्यावरण को संतुलित करने के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण करे और अपने दोस्तो मिलने वाले सभी से पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करे। सभी के प्रसास से ही यह सम्भव हो पायेगा। इस अवसर पर जिला समन्वयक सचिन शंम्पी द्वारा सभी समन्यवक को निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा  दी गई बैठक में विकासखंड समन्वयक मीना  त्रिवेदी,  नम्रता तिवारी,  अरुण व्यास,   कटारिया, धनसिंह धनगर ,परामर्शदाता  कैलाश यादव, राजेंद्र सोनी , रचना शर्मा आदि उपस्थित थे। जानकारी परामर्शदाता रचना शर्मा ने दी।

Post a Comment

0 Comments