कांग्रेस ने पेट्रोल डिजल की बढ़ती किमतो के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर किया विरोध प्रदर्शन।
सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।
घट्टिया तहसील में शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर पेट्रोल डिजल की बढती किमतो के विरोध में क्षैत्रिय विधायक रामलाल मालवीय के नेतृत्व में आगर रोड स्थित चोपाल सागर पेट्रोल पम्प से घट्टिया के नाकोडा पम्प तक धरना प्रदर्शन किया
चोपाल सागर से प्रदर्शन की शुरुवात की गई इसके बाद वह से घट्टिया की और निकलने पर जितने पम्प रास्ते में आए सभी जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुल्य वृद्वि का विरोध कर धरना प्रदर्शन किया अन्त में घट्टिया के नाकोडा पम्प पर आकर धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथो में तख्ती लेकर खडे और मुल्य वृद्वि के विरोध में नारे बाजी कर रहे थे।
0 Comments