Top News

दीवार लेखन कर दिया जागरूकता का संदेश Wall writing gave message of awareness

 जागरूकता के हथियार से किया कोरोना पर वार


दीवार लेखन कर दिया जागरूकता का संदेश


पन्ना - बुधवार को मोहंद्रा अंतर्गत ग्राम मनिया में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की किशोरी साथिया सीमा सिंह बुंदेला के द्वारा ग्राम में  कोरोना  बचाव हेतु दीवार लेखन के माध्यम से ग्राम के लोगों को जागरूक करने की  कोशिश की जा रही है! वही बता दें की कोरोना कॉल का संकट कम नहीं हुआ है ! आरकेएसके के साथियाओ द्वारा  कोरोना काल में जागरूकता पहल को सराहनीय माना जा रहा है !

पन्ना - बुधवार को मोहंद्रा अंतर्गत ग्राम मनिया में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की किशोरी साथिया सीमा सिंह बुंदेला के द्वारा ग्राम में  कोरोना  बचाव हेतु दीवार लेखन के माध्यम से ग्राम के लोगों को जागरूक करने की  कोशिश की जा रही है! वही बता दें की कोरोना कॉल का संकट कम नहीं हुआ है ! आरकेएसके के साथियाओ द्वारा  कोरोना काल में जागरूकता पहल को सराहनीय माना जा रहा है !


कोरोना को हराने के लिए  शहरों से लेकर ग्रामों तक जंग लड़ी जा रही है।  ऐसे में बच्चों के द्वारा भी इस देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान अपने-अपने ग्रामों में पूरी निष्पक्षता के साथ पोस्टर /बैनर /दीवार लेखन/ एवं घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं ! इसलिए कहा जाता है कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं ! वह जानते हैं इस संकट काल में प्रशासन तो लोगों की मदद कर ही रहा है हमें भी अपने स्तर पर प्रशासन की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए !

Post a Comment

Previous Post Next Post