Top News

कोरोना के कारण सादगी से मनाई गई भगवान बुद्ध की जयंती Lord Buddha's birth anniversary celebrated with simplicity due to Corona

 कोरोना के कारण सादगी से मनाई गई भगवान बुद्ध की जयंती


पन्ना  - मोहंद्रा अंतर्गत ग्राम  ठिगरी मे बुधवार को बैसाखी पूर्णिमा पर चोपरा शाला ठिगरी मोहंद्रा मैं बौद्ध महासभा एवं कुशवाहा समाज के द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए भगवान बौद्ध का  2584 वा जन्म महोत्सव मनाया गया

पन्ना  - मोहंद्रा अंतर्गत ग्राम  ठिगरी मे बुधवार को बैसाखी पूर्णिमा पर चोपरा शाला ठिगरी मोहंद्रा मैं बौद्ध महासभा एवं कुशवाहा समाज के द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए भगवान बौद्ध का  2584 वा जन्म महोत्सव मनाया गया


दीवार लेखन कर दिया जागरूकता का संदेश


आज का दिन बौद्धों के लिए बहुत खास है। क्योंकि भगवान बुद्ध की जयंती को त्रिविध जयंती के रूप में मनाते है ।त्रिविध जयंती का अथार्त यह होता है कि आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, आज ही के दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और आज ही के दिन उनका महापरिनिवार्ण हुआ था। इसलिए हम लोग इसे त्रिविध बुद्ध जयंती के रुप में मनाते हैं। भगवान बुद्ध से यह प्रार्थना कर रहे हैं , कोरोना जैसी घातक महामारी का जल्द ही समाप्ति हो और पूरे विश्व में शांति एवं भाईचारा बना रहे ! कार्यक्रम में भगवान बौद्ध जी की प्रतिमा के समक्ष दीप मोमबत्ती प्रज्वलित की एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं पंचशील अष्टांग मार्ग सील ग्रहण किए एवं उपासक एवं उपसिका उपस्थित रहे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम डॉ अनिल बौद्ध, काशीराम बौद्ध ,दीनदयाल मास्टर बौद्ध ,जेपी बौद्ध ,राम भगत बौद्ध, बुद्धि बौद्ध ,धीरेंद्र बौद्ध, नारायण दास संत श्याम लाल , अवधेश कुमार राणा  एवं सभी बौद्ध धर्म को मानने वाले उपासक एवं उपसिका उपस्थित रहे !

Post a Comment

Previous Post Next Post