Top News

बनेठा में टीकाकरण का इंतजार कर रहे हजारों युवाThousands of youth waiting for vaccination in Banetha

 बनेठा में टीकाकरण का इंतजार कर रहे हजारों युवा


बनेठा :- टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बे के 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू न होने से बीस से ज्यादा गावों की युवा शक्ति परेशान है। गावों में बढ़ते संक्रमण की रफ्तार थामने को विभिन्न विभाग अलर्ट मोड पर है पर युवाओं को टीके नहीं लग रहे हैं। ज़िससे युवाओं को सुदुर क्षेत्रो में जाना पड रहा हैं। जैसे बनेठा निवासी लोकेश जैन ने सवाई माधोपुर जिले के बौंली,तरुण अरोड़ा ने चौथ का बरवाड़ा, हरीश जैन एवं दीपक जैन ने बूंदी जिले के नैनवा, दिलभर जैन ने टोंक जिले के हाउसिंग बोर्ड टोंक जाकर जीवन रक्षक टीका लगवाया।

टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बे के 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू न होने से बीस से ज्यादा गावों की युवा शक्ति परेशान है। गावों में बढ़ते संक्रमण की रफ्तार थामने को विभिन्न विभाग अलर्ट मोड पर है पर युवाओं को टीके नहीं लग रहे हैं। ज़िससे युवाओं को सुदुर क्षेत्रो में जाना पड रहा हैं। जैसे बनेठा निवासी लोकेश जैन ने सवाई माधोपुर जिले के बौंली,तरुण अरोड़ा ने चौथ का बरवाड़ा, हरीश जैन एवं दीपक जैन ने बूंदी जिले के नैनवा, दिलभर जैन ने टोंक जिले के हाउसिंग बोर्ड टोंक जाकर जीवन रक्षक टीका लगवाया।


 इस प्रकार से कई युवाओं की बड़ी आबादी वैक्सीनेशन को तरस रही है,जिससे बड़ा संकट खड़ा हो गया है।वैक्सीनेशन के मामले में भी गांवों की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है। 18 से 45 वर्ष की आयु वालों को वैक्सीनेशन की सरकार ने घोषणा तो कर दी, लेकिन गांवों में वैक्सीन नहीं मिल रही है। वैक्सीन के लिए अनिवार्य रजिस्ट्रेशन भी सुदूर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। गांवों में इस वक्त जो सबसे बड़ी समस्या यह है कि लोग वैक्सीनेशन के लिए खुद को रजिस्टर नहीं करा पा रहे हैं । किसी के पास स्मार्टफोन नहीं है तो किसी को रजिस्टर करना नहीं आता और जिसको आता है उसे नेटवर्क की समस्या है।

कई जगह ऐसी समस्याएं निकल कर आ रही हैं कि लोगों के पास नियत समय पर ओटीपी ही नहीं आ रही है। जिसकी वजह से उनका रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो पा रहा है और सरकारी नियमों के अनुसार वैक्सीन उन्हें ही दी जाएगी जिनका कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका होगा । ऐसी समस्याएं गांव में ज्यादातर लोगों के साथ आ रही है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह ऐसी सुविधा बनाए कि गांव के लोग अपना पहचान पत्र दिखाकर ही वैक्सीन लगवा सकें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post