Top News

चक्रतीर्थ मुक्धिाम उज्जैन पर आज से कोरोना से हुई मृत्यु की निः शुल्क होगी अंत्येष्टि।The funeral of the death of Corona on Chakratirth Mukdhiam Ujjain will be free from today.

 चक्रतीर्थ मुक्धिाम उज्जैन पर आज से कोरोना से हुई मृत्यु की निः शुल्क होगी अंत्येष्टि।

चक्रतीर्थ परमार्थिक न्यास अध्यक्ष, ट्रष्टी अशोक प्रजापत ने घोषणा की कोरोना से मृत हुवें शवों के लिए ट्रस्ट कराएगा अन्तिम संस्कार के लिए निःशुल्क सामग्री उपलब्ध। 

फाईल फोटो  मुक्तिधाम।

सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन।

उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र पूर्व सांसद, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. चिंतामणी मालवीय के प्रयासों से उज्जैन के चक्रतीर्थ मुक्धिाम पर कल से कोरोना से  हुई मौत के शवों का अंतिम संस्कार निःशुल्क होगा टस्ट कराएगा अंन्तिम संस्कार में लगने वाली सामग्री निःशुल्क उपलब्ध। 

उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र पूर्व सांसद, मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. चिंतामणी मालवीय के प्रयासों से उज्जैन के चक्रतीर्थ मुक्धिाम पर कल से कोरोना से  हुई मौत के शवों का अंतिम संस्कार निःशुल्क होगा टस्ट कराएगा अंन्तिम संस्कार में लगने वाली सामग्री निःशुल्क उपलब्ध।


पूर्व सांसद ने विगत दिनों उज्जैन के मुक्तिधामों की दुर्दशा को लेकर दौरा किया था उस दौरान चक्रतीर्थ पारमार्थिक न्यास के ट्रस्टी अध्यक्ष अशोक प्रजापत से सांसद ने अनुरोध किया था कि कोरोना से जिन लोगों की मौत होती है उनके अंतिम संस्कार को निःशुल्क किया जाए और उनसे यह राशि नहीं ली जाए तब प्रजापत ने उन्हे आश्वासन दिया था 

कि इस संबंध में जल्द ही टस्ट की बैठक का आयोजन कर इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा इसी कडी में शुक्रवार को ट्रस्ट की बैठक मे निर्णय लिया गया और चक्रतीर्थ मुक्तिधाम परमार्थिक न्यास के अध्यक्ष और ट्रस्टी अशोक प्रजापत ने घोषणा करते हुए कहा 22 मई 2021 से कोरोना से हुई मोतो की अंत्येष्टि पर किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और उन्हें ट्रस्ट अपनी ओर से लकड़ी कंडे और अंतिम संस्कार की सामग्री उपलब्ध कराएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post