Top News

बिछड़ौद से स सम्मान अंतिम संस्कार के लिए ट्राली भर कर लकडी भेजी त्रिवेणी मुक्तिधाम। Triveni Muktidham sent a wooden trolley for the last rites from Bichhadud.

 बिछड़ौद से स सम्मान अंतिम संस्कार के लिए ट्राली भर कर लकडी भेजी त्रिवेणी मुक्तिधाम।

हिन्दू जागरण मंच के आह्वान पर बिछड़ौद से ट्राली भर कर अंन्तिम संस्कार के लिए लकडी भेजी।


सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया। 

हिन्दू जागरण मंच उज्जैन के द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से उज्जैन में अन्तिम संस्कार करने के लिए लकडी, कण्डे का आह्वान किया जा रहा है उसी आह्वान पर ग्राम बिछड़ोद से जनसेवक मुकेश चांदना के नेतृत्व में गुरुवार को एक ट्राली सुखी लकड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर ग्राम से 35 किलोमीटर दूर त्रिवेणी मुक्तिधाम उज्जैन पर पहुचाई गई इस महामारी में मृत्युदर अधिक होने के कारण मुक्तिधाम पर लाए गए शवों का अंन्तिम संस्कार सम्मान के साथ हो सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुवें यह पुनित कार्य किय गया। 

हिन्दू जागरण मंच उज्जैन के द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से उज्जैन में अन्तिम संस्कार करने के लिए लकडी, कण्डे का आह्वान किया जा रहा है उसी आह्वान पर ग्राम बिछड़ोद से जनसेवक मुकेश चांदना के नेतृत्व में गुरुवार को एक ट्राली सुखी लकड़ी ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर ग्राम से 35 किलोमीटर दूर त्रिवेणी मुक्तिधाम उज्जैन पर पहुचाई गई इस महामारी में मृत्युदर अधिक होने के कारण मुक्तिधाम पर लाए गए शवों का अंन्तिम संस्कार सम्मान के साथ हो सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुवें यह पुनित कार्य किय गया


बिछड़ौद निवासी चांदना का कहना है कि हमें हिन्दु जागरण मंच उज्जैन से अंन्तिम संस्कार के लिए लकडी, कण्डे पहुंचाने के लिए कहा गया था जिसको नगर के युवा साथियों के द्वारा मिलकर हमने अभी एक ट्राली भर कर लकडी त्रिवेणी मुक्धिाम पर पहुंचाई ताकि शवों का अंन्तिम संस्कार सम्मान के साथ हो सके। हमारे द्वारा अभी और लकडी कण्डे एकत्रित कर मुक्तिधाम पर भिजवाई जाएगी। इसी कडी में गत दिनों मुस्लिम समाज के लोगों ने भी दो लोडिंग गाडी भर कर अंन्तिम संस्कार के लिए चक्रतिर्थ मुक्तिधाम पर कण्डे भर कर भेजे गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post