हरवार में लगी ट्यूबवेल अच्छा आया पानी ग्रामीणों ने आज ट्यूबवेल का पानी बधाकर जलेश्वर महादेव को चढ़ाया
नए साल में मिलेगा नए ट्यूबवेल का पानी ट्यूबवेल हुई चालू
हरवार। गांव हरवार कि सरकारी ट्यूबवेल अच्छा आया पानी तो ग्रामीण में छाई खुश चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव वर्ष के प्रारंभ होने पर आज ग्रामीणों ने नवीन ट्यूबेल चालू करने का कार्य शुभ मुहूर्त में किया गांव के सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे ढोल धमाकों के साथ ट्यूबवेल स्थल पहुंचे ट्यूबवेल की पूजा अर्चना कर ट्यूबवेल चालू की गई लोगों में खुशी हो गई वर्षों से हर साल भीषण गर्मी में ग्राम वासियों को पेयजल के लिए बहुत परेशानी थी दर-दर की ठोकरें खाकर दूर दूर जाकर के कुऐ बावड़ी से पानी लेकर आना पड़ता था ।
कोरोना काल में वार्षिक परीक्षा बनी चुनौती
शुक्रवार को ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन के मुखिया जिला कलेक्टर महोदय मयंक अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव हर बार को 800 गहरी ट्यूबवेल खनन के आदेश दिए ग्रामीणों के द्वारा निर्धारित जगह पर इस बार ट्यूबवेल खनन किया गया और उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी निकल आया ग्रामीणों ने नव वर्ष के उपलक्ष में ढोल धमाकों के साथ टयूबवेल के पानी को बधाया फिर जल क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थल जलेश्वर महादेव पहुंच कर महादेव जी को चढ़ाया प्रसाद वितरण किया गया ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल का आभार और कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करके सरकारी नुमाइंदगी की बेहतर मिसाल पेश की।
✍️विनोद सांवला
0 Comments