कोराना संक्रमित बिमारी को रोकने के लिए शासन की प्रभावी कार्यवाही। कुकड़ेश्वर शहर में भी हुई
दबंग देश राजू पटेल
कुकड़ेश्वर नगर में लगातार बढ़ते कोराना संक्रमित बिमारी को रोकने के लिए शासन के व्दारा बार-बार चैतावनी देने व बिना माक्र्स एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध कुकड़ेश्वर में भी हुई चालानी कार्रवाई प्रशासन के साथ ही नगर प्रशासन के नायब तहसीलदार सुश्री रश्मि धुर्वे नगर परिषद के सी एम ओ केएल सूर्यवंशी राजस्व निरीक्षक दिनेश मेहता पटवारी रघुनंदन राजोरा नगर अधिकारी एवं पटेल संघ प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल नगर परिषद के चलानी प्रभारी गोपाल मोर नगर परिषद के अनिल डबकरा राजेंद्र मालवीय वर्दी चंद मालवीय उमेश दरोगा गौरव आचार्य दिनेश मालवीय कोटवार कारूलाल खींची सभी दल के कर्मचारी ने नगर कुकड़ेश्वर में सदर बाजार एवं बस स्टैंड पूरे नगर में निरीक्षण कर नगर की अव्यवस्था को देखते हुए
नए साल में मिलेगा नए ट्यूबवेल का पानी ट्यूबवेल हुई चालू
जिला कलेक्टर के निर्देश पर बिना माक्र्स वालों व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु नगर में अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन, के निर्देशानुसार गठीत दल के द्वारा नगर में बिना माक्र्स वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ ही नगर की अनेक दुकानों पर भारी भीड़ भाड़ को देखते हुए दुकानदारों को हिदायत दी सोशल डिस्टेंसीगं का पालन नहीं करने पर व दुकान संस्थान में भीड़ भाड़ कर क्रय विक्रय करते हुए पाते गये इस पर कार्यवाही करते हुए एवं अर्थ दण्ड आरोपित कर वसुला और चालानी कार्रवाई की गई
पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत के सी एम ओ के तहसीलदार मैडम के साथ ही नगर पंचायत का अमला सम्मीलित था मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी व्यापारियों से अपिल की है कि कोराना संक्रमित की नियत गाईड लाईन का पालन करें ।ऐसा नहीं करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा कर प्रतिष्ठान को सीलीग किया जावेगा । कोराना संक्रमित बिमारी की रोक थाम के लिए शासन की कार्यवाही रोज चलती रहेगी।
0 Comments