प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में सोनु राठी ने कोरोना को लेकर बनाई रांगोली, दिया जागरूकता का संदेश
जावद । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र सुदी एकम नववर्ष गुडी पडवा पर नगर में महिलाओ व बालिकाओ ने घर घर रांगोली बनाई। कोरोना बीमारी को देखते हुए सौशल डिस्टेंसिंग व मेरा मास्क मेरी सुरक्षा नारे को किया बुलंद। नीमच रोड स्थित श्वेता बैरागी ने भी नववर्ष को लेकर आकर्षण रांगोली बनाई।
कोराना संक्रमित बिमारी को रोकने के लिए शासन की प्रभावी कार्यवाही। कुकड़ेश्वर शहर में भी हुई
लक्ष्मीनाथ मार्ग माहेश्वरी समाज के महेश राठी के निवास पर योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी की उपस्थिति में सोनु राठी ने रांगोली बनाकर नववर्ष गुडी पडवा की शुभकामनाए दी। साथ ही एक और देश प्रदेश में कोरोना बीमारी के बढते प्रभाव को देखते हुए कोरोना की रांगोली बनाकर यह संदेश दिया है की अपने हांथ बार बार सेनेटाइजर व साबुन से धोए, मेरा मास्क मेरी सुरक्षा, दो गज की दुरी मास्क है जरुरी नारे को किया बुलंद। कोरोना हारेगा देश प्रदेश व नीमच जिला जितेगा। आने जाने राहगीर इस रांगोली को निहार रहे है, साथ ही प्रशंसा भी कर रहे है।
सोनु राठी ने बताया है की में मुलतः महाराष्ट्र की निवासी हु, हमारे यहां चैत्र सुदी एकम हिंदू नववर्ष गुडी पडवा पर घर घर में एसी रांगोली महिलाए व बालिकाए बनाकर यह त्यौहार मनाते है। इस वर्ष कोरोना बीमारी के चलते नही मनाया जा रहा है, सभी शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन कर रहे है। आप सभी घर से जब भी बाहर निकलो तो मास्क लगाकर निकले, भीडभाड जगहो पर नही जाए, सभी दो गज दुरी बनाकर नियमो का पालन करे।
इस मौके पर योगी युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी, महेश राठी, राजेन्द्र अग्रवाल बोस, अंकुर बीकानेरीया, आर्यन राठी उपस्थित थे।
0 Comments