मंदसौर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान
गजेन्द्र माहेश्वरी
मंदसौर :- मंदसौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइल को ढूँढकर पहुंचाया अपने वास्तविक मोबाइल मालिक के पास, गुम हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 51 नग मोबाइल कीमती लगभग 7.50 लाख के विभिन्न स्थानों से ढूंढ कर वास्तविक मोबाइल स्वामी को लौटाये, जिससे आम जनता के चेहरे पर लोटी मुस्कान।
कार्य का विवरण :- आज के वर्तमान समय में आम जनता द्वारा अति व्यस्तता हड़बड़ाहट अधिक लापरवाही या अन्य किसी कारणों से जनता के कीमती मोबाइल गुम हो जाते हैं। मोबाइल गुम होने के अप्रत्याशित मामलों में हुई वृद्धि की सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के प्रकाश में आने पर गुम हुए मोबाइल को प्राप्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के नाम से गुम हुए मोबाइल को प्राप्त करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया था। श्री सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के निर्देशन में एवं डॉ अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के मार्गदर्शन में गुम हुए मोबाइल को प्राप्त कर मोबाइल के वास्तविक स्वामी को प्रदान करने के उद्देश्य से ही ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था। वर्तमान में आधुनिक परिवेश में अधिकांश व्यक्ति के पास स्मार्टफोन एंड्राइड फोन का उपयोग करते हैं।
स्वयं की लापरवाही व अतिव्यस्ता तथा जल्दबाजी का अन्य किसी भी कारण के परिणामस्वरूप मोबाइल कहीं गिर जाने या भूलवश गुम हो जाने की घटनाओं में गुम मोबाइल की पतारसी हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं। चूंकि मोबाइल गुम हो जाने पर व्यक्ति को आर्थिक और मानसिक क्षति पहुंचती ही है इसके अलावा अति महत्वपूर्ण गोपनीय या व्यक्तिगत डाटा तथा अन्य महत्वपूर्ण अधिकारीक एवं कार्यालयीन दस्तावेज एंव विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी का भंडारण रहता है,जिसके गलत इस्तेमाल एंव दुरुपयोग की प्रबल संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। एंव व्यक्ति के साथ साइबर अपराध भी घटित होने की संभावना रहती है।
आर्थिक क्षति के साथ साथ सायबर अपराधों से बचाव के तारतम्य में श्री मान सिद्धार्थ चौधरी पुलिस अधीक्षक मंदसौर के लगातार निर्देशानुसार डॉ।अनिल वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर, एवं परमलसिह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में सायबर सेल की टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के नाम से अभियान प्रारम्भ किया गया।उक्त अभियान के तहत सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा अपने तकनीकी कौशल से आवेदकों के गुम मोबाइलों की पतारसी कर दस्तयाब किए गए तथा उनके वास्तविक स्वामित्व को हस्तांतरित कर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक लाभ के साथ-साथ उनको सायबर अपराध घटित होने की से भी बचाया गया। लगभग 3 महीने (01 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021तक) के इस ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत कुल 51 मोबाइल फोन कीमती
7.50 लाख रुपये के बरामद कर उनके वास्तविक स्वामित्व को हस्तांतरीत किए गए, जिसके परिणाम स्वरुप उनके चेहरे पर रौनकरूपी सुनहरी मुस्कान लौट आई जो कि ऑपरेशन मुस्कान का वास्तविक उद्देश्य था।
जप्त शुदा मश्रुका :- विभिन्न कंपनियों के 51 नग मोबाइल फोन कुल कीमत 7.50 लाख रुपये
पुलिस टीम :- उक्त कार्य में साइबर सेल की टीम उप निरीक्षक नितिन कुमावत, सहायक उपनिरीक्षक(अ) आशीष वर्मा, प्रधान आरक्षक 639आशीष वैरागी, आरक्षक 121 अर्जुन सिंह राठौर,467 मनीष बघेल का विशेष योगदान रहा।
0 Comments