कलेक्टर आफिस के पीछे बनी दुकानों में कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है The corona rule of the shops is being blown in the shops behind the collector office.

कलेक्टर आफिस के पीछे बनी दुकानों में कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है

जी एस परिहार 

नीमच :- नीमच कोरोना महामारी को देखते हुवे जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए की हर दुकानों के बहार गोले बनवाये व ज्यादा भीड़ नही होने दे नही तो उनकी दुकानें सील कर दी जावेगी ओर भीड़ अत्यधिक नही हो इस लिए जनसुनवाई भी बंद करदी पर फिर भी जहा जिला  व पुलिस प्रशासन 

नीमच :- नीमच कोरोना महामारी को देखते हुवे जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए की हर दुकानों के बहार गोले बनवाये व ज्यादा भीड़ नही होने दे नही तो उनकी दुकानें सील कर दी जावेगी ओर भीड़ अत्यधिक नही हो इस लिए जनसुनवाई भी बंद करदी पर फिर भी जहा जिला  व पुलिस प्रशासन


के आदेश की ही कलेक्टर कार्यलय में व कलेक्टर आफिस के पीछे बनी दुकानों में नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है

जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्यलय में उप पंजीयक का आफिस भो है जहा आम जनता यहा भूमि,खेत, प्लाट, दुकान,मकान कि रजिस्ट्री कराने क्रेता ओर विक्रेता दोनो ही आते हैं जहा काफी संख्या में क्रेता ओर विक्रेता दोनो ही उप पंजीयक के आफिस के बहार भीड़ बना कर खड़े रहते हैं जहा गोले भी नही बना रखे हैं और कई बुजुर्ग महिला व पुरूष भी आते हैं उनके बैठने की व्यवस्था भी नही है उल पंजीयक कार्यलय के बाहर सुबह से श्याम तक भीड़ लगी रहती हैं पर रजिस्टार नियमो की धज्जियां उड़ा रहे हैं अगर कोइ दुकान दार नियम का पालन नही करता है तो दुकान शील की जाती है नियम सबके लिए लागू है चाहे दुकान हो या आफिस कलेक्टर को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए

जानकारी के अनुसार जब दुकानों के बाहर गोले बनवाने के आदेष पारित करने के बाद भी कलेक्टर कार्यलय के पीछे बनी दुकानों पर आज तक गोले नही बने हैं जहा आम जनता कि भीड़ लगी रहती है व दुकानदार भी नही समझाते की माक्स पहन कर आवो जब ये हाल कलेक्टर आफिस के है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना नियम का पालन हो रहा है कलेक्टर के अलावा और भी अधिकारी है उनका भी दायित्व बनता है कि एक बार तो कलेक्टर कार्यलय का निरक्षण करले पर जो भो आज तो कलेक्टर कार्यलय में नियमो की धज्जियां उड़ा रही है एक कहावत है दिया तले अंधेरा सही साबित हो रही है

Post a Comment

0 Comments