बाजार में गुम हुई नन्ही बालिका को पहुँचाया परिजनों तकMissing young girl in the market was taken to family

 बाजार में गुम हुई नन्ही बालिका को पहुँचाया परिजनों तक


राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की सार्थक पहल

बाजार में गुम हुई नन्ही बालिका को पहुँचाया परिजनों तकMissing young girl in the market was taken to family


थांदला। कोरोना संक्रमण के समय बाजारों में त्यौहारी सीजन के चलते भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में लापरवाह इंसान मास्क पहनना तो भूल रहे है वे अपने साथ बच्चों तक को भी भूल जाते है। ऐसी ही एक दम्पत्ति की लापरवाही से नगर के व्यस्ततम जवाहर मार्ग पर एक नन्ही बालिका बहुत देर तक रोती बिलखती दिखाई दी। तब उसके पास उस मार्ग के युवा आशीष राठौड़, विजय राठोड़ व अन्य निकट के युवा ने आकर उससे जानकारी लेने का प्रयास किया।

 वैक्सीनेशन महोत्सव में आज 33 हजार 999 लोगों ने लगवाये कोविड के टीके


 डरी सहमी रोती बिलखती वह नन्ही बालिका कुछ भी नही बोल पा रही थी ऐसे में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष जो वही रहते थे वे आये व उस बालिका को लेकर युवा आशीष राठौड़ के साथ पुलिस थाने के लिए निकले इस दौरान उन्होंने उस बालिका को बिस्किट आदि दिलाये व अंचल के अनेक लोगों को बताते हुए पूछताछ की व सोशल मिडिया पर भी उस बच्ची का पता लगाने का सभी से निवेदन किया। मेहनत रंग लाई एक व्यक्ति ने उस बालिका को पहचान लिया व उनके परिजनों को सूचित कर पुलिस थाने पर आने की सूचना दी। थांदला पुलिस ने भी बालिका से पूछने का व पता जानने का भरसक प्रयास किया तभी उनके परिजन वहाँ आ पहुँचे पुलिस ने पूरी तसल्ली व बालिका की पहचान के आधार पर उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया। बालिका के पिता निकट ग्राम तलावली के सोहन कटारा, उसकी माता व भाई को देखकर खुश हुई परिजन ने संगठन सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments