कलेक्टर और डीआईजी ने कंट्रोल रूम में वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा बैठक ली
अवकाश के दिनों मे सभी वैक्सीनेशन केंद्रों को खोलने के निर्देश जारी
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया से सभी एडीएम और एसडीएम को निर्देश दिए है की सभी लोगों को बताया जाए कि अवकाश के दिनो मे भी वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही अवकाश के दिनो मे सभी संजीवनी क्लिनिक, सिविल डिस्पेंसरी और अन्य वैक्सीन करने वाले संस्थान खुलेंगे। आज कुछ जगहों पर सिविल डिस्पेंसरी और संजीवनी क्लिनिक बंद पाए गए थे। एडीएम को सभी प्रभारियों को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा की 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। इसके लिए सभी लोगों को प्रेरित किया जाए, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी लक्षित लोगों को वैक्सीन लगाई जाए इससे कोरोना से बचाव के लिए जरूरी इम्यूनिटी तैयार हो जाएगी।
सभी कैंप में सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन अनिवार्यता शुरू कर दिया जाए । सभी लोगों को बताया जाए कि वैक्सीन लगाने के पूर्व नाश्ता या भोजन करके आए। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है अभी तक प्रदेश में 40 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
डीआईजी इरशाद वाली ने कहा कि सभी जगहों पर पुलिस बल की आवश्यकता होने पर तुरंत सूचना उपलब्ध कराए, सभी स्लम एरिया, बस्तियों, में भी विशेष कैंप लगाने के लिए सूची उपलब्ध कराएं। जिससे संबंधित थाने के प्रभारी भी वैक्सीन लगाने की सूचना उपलब्ध करा सके।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा, एडीएम श्री दिलीप यादव, श्री संदीप केरकट्टा, श्री मरावी, सभी एसडीएम और तहसीलदार और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में निर्देश सभी ऐसे व्यक्ति जो 45 साल और उससे अधिक उम्र के है सभी को वैक्सीन लगवाई जाए, इसके लिए सामाजिक संस्था, बड़े संगठन के पदाधिकारियों से बात कर वैक्सीनेशन लगाया जाए।
शनिवार को सभी एसडीएम को वैक्सीनेशन के लिए 10 टीम दी जा रही है, जो उनके क्षेत्रों में कैंप लगाकर वैक्सीन लगवाएंगे। पर्यावास भवन,पाठयपुस्तक निगम, राज्य शिक्षा केंद्र, लोक शिक्षण संचनालय, एसबीआई हेड ऑफिस, चार इमली, फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय, सिविल हॉस्पिटल बैरागढ़, गुफा मंदिर, भैसा खेड़ी, निर्मल नर्सरी, खानूगांव, नीलबड़, अन्ना नगर, आईएसबीटी बस स्टैंड, रिवेरा टाउनशिप, सरस्वती नगर, वाजपेयी नगर, कलेक्ट्रेट कार्यालय में विशेष कैंप लगाए जायेंगे। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में बड़ी कॉलोनी में भी वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए गए है।
0 Comments