वैक्सीनेशन महोत्सव में आज 33 हजार 999 लोगों ने लगवाये कोविड के टीके
image source pixelsइन्दौर | 03-अप्रैल-2021
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु इन्दौर शहर में वैक्सीनेशन महोत्सव मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय इस वैक्सीनेशन महोत्सव में लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं और बड़ी संख्या में टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने के लिये पहुंच रहे हैं। शनिवार को सर्वाधिक 33 हजार 999 लोगों को कोविड के टीके लगाये गये। आज जिले में 335 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया।
बाजार में गुम हुई नन्ही बालिका को पहुँचाया परिजनों तक
सर्वाधिक टीकाकरण 45 से 60 आयु वर्ग के नागरिकों का हुआ। आज 45 से 60 आयु वर्ग के 23 हजार 405 नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 269 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 7 हजार 695 वरिष्ठ नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 627 वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। आज हेल्थ केयर वर्करों में 542 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम डोज तथा 89 हेल्थ केयर वर्करों को टीके के दूसरा डोज लगाया गया। फ्रंटलाइन वर्करों में 1 हजार 171 लोगों को प्रथम डोज तथा 200 फ्रंट लाइन वर्करों को द्वितीय डोज लगाया गया। इस तरह आज कुल 33 हजार 999 लोगों को टीके लगाये गये।

Post a Comment