पर्यावरण योद्धाओं ने 3 घंटे श्रमदान अभियान चलाकर ग्रीन बेल्ट की बदली सूरत। Environmental warriors changed the green belt by running a 3-hour shramdaan campaign.

 पर्यावरण योद्धाओं ने 3 घंटे श्रमदान अभियान चलाकर ग्रीन बेल्ट की बदली सूरत ।

नीमच । शनिवार 3 अप्रैल 2021 को संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच का श्रमदान अभियान प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक स्मृति वन ग्रीन बेल्ट पार्ट वन गांधीनगर स्थित पर्यावरण वानिकी में पर्यावरण मित्र योद्धाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए द्वारा चलाया गया  ।


नीमच । शनिवार 3 अप्रैल 2021 को संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच का श्रमदान अभियान प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक स्मृति वन ग्रीन बेल्ट पार्ट वन गांधीनगर स्थित पर्यावरण वानिकी में पर्यावरण मित्र योद्धाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए द्वारा चलाया गया  ।

आपका जीवन अनमोल है Your life is precious

       संस्था द्वारा प्रति सप्ताह आयोजित श्रमदान अभियान के संबंध में प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा बताया गया कि शनिवार को संस्था के पर्यावरण मित्र साथियों ने गांधीनगर स्थित ग्रीन वानिकी वाटिका में पौधों के सूखे पत्तों को सफाई अभियान चलाकर इकट्ठा कर गड्ढों में डलवाया जिससे कि बारिश के मौसम में जैविक खाद का उपयोग कराया  जा सके । पतझड़ से होने वाले कचरे से गर्मी में कई स्थानों पर आगजनी की घटना होना संभावित रहती है और इस प्रकार की घटना से पेड़ पौधे नष्ट हो जाते हैं साथ ही कई जीव-जंतु भी मर जाते हैं जिसे बचाना नितांत आवश्यक समझा गया । संस्था द्वारा चलाए गए 3 घंटे श्रमदान अभियान में सफाई अभियान के पश्चात वाटिका के पौधों को पानी पिलाने की व्यवस्था भी संस्था सदस्यों  द्वारा की गई जिससे भीषण गर्मी में पौधों को बचाया जा सके । 

पर्यावरण मित्र संस्था के द्वारा शहर के मध्य महू नसीराबाद रोड किनारे किनारे पिछले 6 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है जो आने वाले समय में शहर वासियों एवं आमजन के लिए शुद्ध हवा के साथ साथ मार्ग के किनारे गुजरने वाले राहगीरों को शीतल छाया मिल सकेगी । संस्था के निरन्तर प्रयास से हजारों की संख्या में रोपित पौधे जिला मुख्यालय सहित जिले के कई नगर गांव में आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं । संस्था के द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण की जनचेतना से ही शहर की कई सामाजिक संस्थाएं भी पौधारोपण हेतु कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना सक्रिय योगदान देकर पौधारोपण अभियान में सक्रिय सहयोग कर रही है जो इस संस्था के माध्यम से प्रेरणादायक संदेश  है ।

         संस्था की ओर से 3 घंटे चलाए गए इस सप्ताह अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल,  सचिव किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, दुलीचंद कनेरिया, जगदीश शर्मा, राजकुमार सिन्हा , राहुल दिनेश बडोलिया आदि ने श्रमदान अभियान में सहभागिता निभाई             

Post a Comment

0 Comments