आपका जीवन अनमोल है Your life is precious Dabang Desh

आपका जीवन अनमोल है 

टीका पूरी तरह सुरक्षित , बिना डर के लगाये मेने भी लगवाया आप भी टीका जरूर लगाएं -- राजेन्द्र सिंह एसडीएम

सिंगोली ।  कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है , आप लोग कतई डरे नही मेने भी कोविड का टीका लगवाया है आप भी कोविड का टीका जरूर लगाये वही अपने  परिवार पड़ोसी को भी वेक्सीन का टीका लगाने की प्रेरणा देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोरोना सक्रमण से निजात दिलाये


सिंगोली ।  कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है , आप लोग कतई डरे नही मेने भी कोविड का टीका लगवाया है आप भी कोविड का टीका जरूर लगाये वही अपने  परिवार पड़ोसी को भी वेक्सीन का टीका लगाने की प्रेरणा देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोरोना सक्रमण से निजात दिलाये

 पर्यावरण योद्धाओं ने 3 घंटे श्रमदान अभियान चलाकर ग्रीन बेल्ट की बदली सूरत ।


यह बात जावद अनुविभागीय अधिकारी Rajendra सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में Nagar के गणमान्य नागरिक व निजी चिकित्सको को शासन की गाइड लाइन के तहत  कोविड वेक्सीन का टीके लगाने बाबत बोल रहे थे

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना बचाव को लेकर 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी नागरिक अपने नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीका लगवा सकते है । इस अवसर पर एसडीएम ने उपस्थित गणमान्य नागरिक व निजी चिकित्सको को अपने वार्ड गली मोहल्लों आस पड़ोस के लोगो को कोरोना से बचाव के लिये ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीकाकरण Center पर पहुचकर Unhe वेक्सीन का टीका लगवाने में सहयोग करने की अपील की उन्होंने आगे बताया कि 

कोई भी स्वास्थ्य कर्मी आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता पत्रकार या गणमान्य नागरिक कोरोना वेक्सीन टिके लगवाने में सहयोग करने वाले को आगामी 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस पर उनका सम्मान किया जायेगा

आप कोरोना गाइड लाइन की पालना अवश्य करे बिना मास्क व फालतू भीड़ भाड़ वाले इलाके में नही जाए आवश्यक होने पर ही घर से बहार निकले , कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है । आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है । आप खुद अपने  जीवन  के दुश्मन नही बने ,जरूरी होने पर ही Ghar से बहार निकले।

इस मौके पर ब्लाक मेडिकल अधिकारी राजेश मीणा ने बताया की लोगो की लापरवाहियों व कोविड 19 के सुरक्षा उपायों को अपनाने  से बचने के कारण ही वायरस  फिर तेजी से सक्रमण फेल रहा है ।मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी से लग रहा है कि सितंबर 20 की स्थिति फिर नही बन जाये । ध्यान रहे आपका जीवन अनमोल है । कोरोना सक्रमण जान लेवा Bimari है । कोरोना सक्रमण से बचने के लिये सबसे पहले आप शासन की गाइड लाइन अनुसार वेक्सीन का टीका जरूर Lagvana है । डाक्टर मीणा ने सख्त लहजे में  निजी चिकित्सको को अल्टीमेटम देते हुए बताया कि आप लोग किसी भी मरीज का इलाज से पूर्व तय उम्र के लोगो को वेक्सीन का टीका लगा होने के बाद ही उनका उपचार करे अगर उन्हें टिका नही लगाया हो तो सबसे पहले उसे टीकाकरण केंद्र पर खुद ले जाकर  मरीज का टिका लगाने में सहयोग करे

बीएमओ मीणा ने आगे बताया कि केबिनेट मंत्री ओपी सखलेचा ने आपकी स्वास्थ्य के प्रति चिंता करते हुए उन्होंने सरकारी अस्पतालों में आपके शरीर मे कई प्रकार की बीमारियों की नि शुल्कजांच की मशीन उपलब्ध कराई गई है जिसमे प्रमुख रूप से सीबीसी , ईसीजी, केल्शियम , थाइराइड  केलोस्ट्रोल युरियन मलेरिया डायबिटीज सहित अन्य प्रकार की मशीनो से जांच होना शुरू हो गयी है आप अपने शरीर की किसी भी प्रकार की बीमारी की जांच निशुल्क कराये ओर भी आसपास के लोगो को अवगत कराएं

इस मौके पर तहसीलदार Sudhakar प्रसाद तिवारी , DR.Mukesh कुमार धाकड़ ,सीएमओ अब्दुल रउफ Khan ,  भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ , पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक विक्रम सोनी , नगर भाजपा अध्यक्ष निशांत जोशी , भाजपा नेता राजकुमार मेहता , सुरेश कुमार बगड़ा ,  , मोतीलाल धाकड़ , पत्रकार हरीश कुमार शर्मा , मेहबूब मेव , सतीश कुमार सैन , व निजी चिकित्सक सत्यनारायण गुर्जर डाक्टर महेश पांडे , प्रकाश चन्द्र धाकड़ , डाक्टर सरफराज , डाक्टर भोलेश्वर व्यास रईस खान , अब्दुल सत्तार इमरान खान , Dinesh कुमार , Sagarmal धाकड़ , चन्द्र शेखर Tiwari मोहम्मद रईस सहित अन्य निजी चिकित्सक मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments