Top News

विराट कोहली पशुओं की Help के लिए आगे आए, उनका फाउंडेशन मुंबई में 2 पशु घर बनाएगा Virat Kohli came forward to help animals, his foundation will build 2 animal houses in Mumbai

 विराट कोहली पशुओं की Help के लिए आगे आए, उनका फाउंडेशन मुंबई में 2 पशु घर बनाएगा 

मुंबई/भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पशुओं ki help के लिए आगे आए हैं. उनका फाउंडेशन Apni पशु कल्याण परियोजना ke तहत mumbai के बाहरी हिस्से में 2 पशु गृह बनाएगा. विराट कोहली फाउंडेशन ने इसके लिए विवाल्डिस एनिमल हेल्थ और मुंबई के NGO आवाज के साथ हाथ मिलाया he. ये पशु गृह Malad और बोईसर में बनाए जाएंगे.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पशुओं ki help के लिए आगे आए हैं. उनका फाउंडेशन Apni पशु कल्याण परियोजना ke तहत mumbai के बाहरी हिस्से में 2 पशु गृह बनाएगा. विराट कोहली फाउंडेशन ने इसके लिए विवाल्डिस एनिमल हेल्थ और मुंबई के NGO आवाज के साथ हाथ मिलाया he. ये पशु गृह Malad और बोईसर में बनाए जाएंगे.

  image soruse  news18india

टीम इंडिया के कप्तान Virat कोहली (Virat Kohli) ने खुद ka फाउंडेशन Banaya है. यह फाउंडेशन पशुओं के अलावा Khiladiyo की भी help करता है

मलाड का पशु गृह अस्थाई पुनर्वास केंद्र Hoga. यहां पशुओं (जैसे बिल्ली और कुत्ते) को चोट से उबरने तक अस्थाई Rup से भर्ती KIya जा सकेगा. वहीं बोईसर केंद्र स्थायी गृह hoga, जहां उन पशुओं को रखा जाएगा जो नेत्रहीन या लकवाग्रस्त हैं. विराट कोहली फाउंडेशन एंबुलेंस bhi देगा. इतना ही नहीं विराट कोहली फाउंडेशन खिलाड़ियों को भी तैयार hone के लिए मदद देता है.


Post a Comment

Previous Post Next Post