Ayurveda व होम्योपेथिक पद्धति अपनाकर बढ़ाएँ Immunity क्षमता
Aayush पद्धति अपनाकर Corona Virus infectionकी रोकथाम एवं Immunity क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इसके लिये Aayush विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जीवन अमृत योजना के तहत काढ़े का वितरण किया जा रहा है। Immunity क्षमता बढ़ाने के लिये Ayurvedic चिकित्सा अनुसार एक चुटकी हल्दी और नमक के साथ गर्म पानी से गरारे किये जाने चाहिये। प्रतिमर्स नस्य- नाक के प्रत्येक नथुने में प्रतिदिन सुबह अणु/तिल तेल की 2-2 बूँद डाली जा सकती है। अश्वगंधा चूर्ण के एक से तीन gram चूर्ण को लगातार 15 दिन तक गर्म पानी के साथ लिया जा सकता है। सशंमनी वटी/गुड़ुची/गिलोय घनवटी 500 Milli gram दिन में दो बार ले सकते हैं। त्रिकटु पाउडर एक gram, तुलसी 3 से 5 पत्तियाँ एक गिलास पानी में उबालकर पीने से Immunity क्षमता बढ़ती है। तुलसी की पत्तियाँ, दालचीनी, शुण्डी और कालीमिर्च का काढ़ा भी उपयोगी है।
यूनानी व Homeopathic दवाइयों से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता
इसी प्रकार Homeopathic में आर्सेनिकम एल्बम-30 को Corona Virus infectionके खिलाफ रोग निरोधी दवा के रूप में अपनाया जा सकता है। इसकी एक डोज खाली पेट 3 दिन उपयोग की जा सकती है। यूनानी चिकित्सा में भी Immunity दवाएँ उपलब्ध हैं, जो भी काफी कारगर हैं। इसमें शरबत उन्नाब 10-20 मिली gram दिन में 2 बार, तिर्याक नजला 5 gram दिन में 2 बार लिया जा सकता है। नथुने में रोगन बनाफशा एक से दो बूँद डाला जा सकता है। अर्क अजीब 4-8 बूँदें ताजे पानी में दिन में 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहिदाना 3 gram, उन्नाब 7 दाना, सपिस्तान 7 दाना, दारचीनी 3 gram, बनफसा 5 gram, बर्ज-ए-गोजाबान 7 gram औषधि का जोशांदा काढ़ा एक लीटर पानी में डालकर उबालें और आधा रह जाने पर छानकर बार-बार सिप लेकर पीने से भी फायदा होता है।
0 Comments