पंचायत ने करवाया बनेठा में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव Panchayat gets sprayed with sodium hypochloride in Banatha

 पंचायत ने करवाया बनेठा में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव


बनेठा:- टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड के उपतहसील मुख्यालय बनेठा में कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा बनेठा कस्बे के उपतहसील कार्यालय, राजीव गांधी सेवा केंद्र, पुलिस थाना बनेठा, एवं कोरोना संक्रमित परिवारों के आसपास,गली चौराहों के घर घर जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड दवाई का छिड़काव करवाया गया। ग्राम पंचायत सचिव कजोड़मल गवारिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण बनेठा वासियों के मन में भय का माहौल बना हुआ है। 

बनेठा:- टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड के उपतहसील मुख्यालय बनेठा में कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा बनेठा कस्बे के उपतहसील कार्यालय, राजीव गांधी सेवा केंद्र, पुलिस थाना बनेठा, एवं कोरोना संक्रमित परिवारों के आसपास,गली चौराहों के घर घर जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड दवाई का छिड़काव करवाया गया। ग्राम पंचायत सचिव कजोड़मल गवारिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण बनेठा वासियों के मन में भय का माहौल बना हुआ है।


कोरोना दिनों दिन अपने पैर पसार रहा है। बनेठा वासियों के बचाव हेतु ग्राम पंचायत की मदद से बनेठा क्षेत्र में सैनिटाइजर करवाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच सुभद्रा मीणा ने निस्वार्थ भाव से मानव सेवा कर अपनी अहम भूमिका निभाई। सरपंच सुभद्रा मीणा ने आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को जमीनी स्तर पर रोकने के लिए सभी सामूहिक रूप से सहयोग करें तभी जाकर कोरोना की इस चैन को तोड़ा जा सकेगा। सभी लोग एकजुट होकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही आमजन से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई।

Post a Comment

0 Comments