1008 श्री महंत सेन आचार्य स्वामी अचलानंद चार्य जी महाराज का जन्मदिन मनाया गया1008 Birthday of Shri Mahant Sen Acharya Swami Achalanand Charyaji Maharaj was celebrated


सेन समाज के गौरव परम पूजनीय श्री श्री 1008 श्री महंत सेन आचार्य स्वामी अचलानंद चार्य जी महाराज का जन्मदिन मनाया गया

भारतीय सेन समाज के तत्वावधान में बड़ी धूम धाम से विगत 4 वर्षों से सेन चौराहे पर बनाते आए है पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण महाराज जी का जन्मदिन घर पर सेवा कार्य के रूप में बनाया था

भारतीय सेन समाज के तत्वावधान में बड़ी धूम धाम से विगत 4 वर्षों से सेन चौराहे पर बनाते आए है पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण महाराज जी का जन्मदिन घर पर सेवा कार्य के रूप में बनाया था

 इस वर्ष भी महाराज जी का जन्मदिन भारतीय युवा सेन समाज के प्रदेश महामंत्री कमल वर्मा ने कोरोना महामारी का सोशल डिस्टेंस पालन करते हुवे सेवा कार्य के रूप में बनाया गया जिसमे गरीबो को भोजन के पैकेट माक्स ओर सेनिटाइजर बाटा गया ओर महाराज जी के

जन्मदिन के अवसर प्रार्थना की मानव  जीवन पर जो यह संकट आया है उससे संपूर्ण मानव कष्ट में है जल्द से जल्द यह महामारी खत्म होवे ऐसा आशीर्वाद संपूर्ण सेन समाज को देवें जिससे सेन समाज का उद्धार होवे इस अवसर पर भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर जी वर्मा सुरेश सेन पहलवान सूर्य प्रकाश वर्मा नट्टू अरविंद चौहान दिनेश सेन सुरेश परमार साथ थे

Post a Comment

0 Comments