ऑनलाईन पंजीयन होने पर ही Vaccination केन्द्र पर टीका लगाया जायेगा
18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों कामई से होगा कोविड Vaccination
इंदौर संभाग के खण्डवा जिले में Corona के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिये अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को Corona का टीका लगाया जायेगा। जिला Vaccination अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि अब जिले में 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु के नागरिकों को टीका लगाने के लिए अनिवार्य रूप से कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करवाना आवश्यक है। यह पंजीयन बुधवार से प्रारंभ हो चुका है। कोविन एप पर पंजीयन करते समय Vaccination कराने के लिये जिला अस्पताल के बी ब्लॉक, सिविल अस्पताल ओंकारेष्वर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा, मून्दी, पंधाना, छैगॉवमाखन, खालवा, किल्लौद, हरसूद में केन्द्र प्रदर्शित होंगे, इनमें से कोई निकटतम सुविधाजनक केन्द्र चुनना होगा।
नही रहे भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच मेनेजर आई एल वर्मा
डॉ. तंतवार ने बताया कि अग्रिम पंजीयन कराकर ही निकटतम Vaccination केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। रजिस्ट्रेषन का कार्य Vaccination केन्द्रों पर नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिको का Vaccination पूर्व की तरह ही किया जायेगा। जिला Vaccination अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में न पड़े और अपना Vaccination करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। Vaccination के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथों को धोना आवश्यक है।
0 Comments