जिला अधिकारी के 45 वर्ष से अधिक की आयु के अधिकारी कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण करवाएं Get covid vaccination of officer employees above 45 years of age of district officer

जिला अधिकारी  के 45 वर्ष से अधिक की आयु के अधिकारी कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण करवाएं _श्री अग्रवाल


कलेक्टर ने कोविड टीका करण अभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश


लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर केंद्र पर लाकर टीकाकरण करवाने वाले होंगे सम्मानित 

Image Source: Pexels


नीमच 1 अप्रैल 2021 जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में अधिकारियों की बैठक में कोविड- टीका करण कार्य की प्रगति समीक्षा दौरान निर्देश दिए कि सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने विभाग के 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी अधिकारी कर्मचारियों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। आवश्यकता होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर टीकाकरण के लिए कार्यालयों में विशेष शिविर लगवाएं और सभी अधिकारी कर्मचारियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के सभी नगरीय क्षेत्रों में भी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों का टीकाकरण अवश्य करवाएं बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान ,अपर कलेक्टर श्री सुनील राज नायर, तीनों एसडीएम ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय सिविल सर्जन डॉक्टर बी एल रावत एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नीमच की और खबरों के लिए क्लीक करे   मिट्टी सत्याग्रह यात्रा पहुची नीमच

बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि टीकाकरण के कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, पंच, सरपंचों, जनप्रतिनिधियों का भी टीकाकरण अभियान में सहयोग लिया जावे और उनके माध्यम से अधिकाधिक लोगों को  भी टीकाकरण केंद्र पर लाकर उनका टीकाकरण करवाएं ।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि टीकाकरण कार्य में योगदान देने वाले ऐसे अधिकारी कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी या जनप्रतिनिधिगण जो 20 से अधिक लोगों को टीकाकरण केंद्र पर लाकर उनका टीकाकरण करवाने में सहयोग करेंगे उनके नाम समाचार पत्रों में प्रकाशन के लिए जारी किए जाएंगे ।कलेक्टर ने कहा कि इसके साथ ही जिले में सर्वाधिक टीकाकरण करवाने वाले जनप्रतिनिधि , 

पंच सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि या अन्य कोई भी प्रेरक लोगों को प्रेरित कर सर्वाधिक टीकाकरण करवाएंगे उनको आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह, और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।

साथ ही सर्वाधिक लोगों का टीकाकरण करवाने वाले जिले के तीन व्यक्तियों को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति पत्र के साथ ही नगद पुरस्कार भी प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा ।कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र  बढ़ाएं ताकि अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके ।उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ,पंच सरपंचों का भी आह्वान किया है कि वे टीकाकरण अभियान में सहभागी बने और अधिकाधिक लोगों को प्रेरित कर उन्हें टीकाकरण केंद्र पर लाकर ,उनका टीकाकरण करवाएं।

Post a Comment

0 Comments