मिट्टी सत्याग्रह यात्रा पहुची नीमच
मेघा पाटकर बोली
जी एस परिहार
नीमच :- नीमच मेरी धरती मेरी मिट्टी किशन मजदूर के जनशक्ति के उद्देश्य साथ मिट्टी सत्याग्रह यात्रा जो 30 से 6 मार्च तक विभन्न शहरों में होती हुवि आज दिनांक 31 मार्च को सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर नीमच फोर जीरो चोराये पर रात 8 बजे के लगभग पहुची जहा मिट्टी सत्याग्रह यात्रा में कांग्रेस ने भी समर्थन दिया व कांग्रेस नेताओं ने भी सम्भोधित किया आयोजन करता सोसल एक्टिविस्ट कार्यपाल सिंह मण्डलोई एवं उनकी टीम ने आयोजन किया
जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटकर बोली कि आज सबसे बड़ा वायरस कोरोना नही है सबसे बड़ा वाइस निजी करण हैं हमारी यात्रा दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के डेरे पर शाहजहापुर, टिकरी ,गाजीपुर,ओर सिंधुबाडर पर वही खड़े करेंगे देस की मिट्टी से शहीदों के स्मारक जो मिट्टी हम देश के विभन्न राज्यो से इकट्ठा कर रहे हैं किसान मजदूरों की श्रमशक्ति से जुड़ने का एलान करते हैं
अडानी,अम्बानी,जैसे उद्योयोगपति को रोज करोड़ो रूपये की कमाई देते हैं मेघा पाटकर ने मजदूर ,किसानों पर सरकार के अत्याचार के खिलाफ भी खूब बोली
* मिट्टी सत्याग्रह यात्रा ,देश की मिट्टी ,धरती,किसान बचाने
* Aajadi आंदोलन और किसान की शहादत को Jodne
* देस के जल सादगी ,स्वावलंबन पर आधारित संवैधानिक विकास लाने
* आप यात्रा में अपने वाहन से जुड़िये 6 अप्रैल तक
* खेती में पूंजी पतियों की घुसपैठ रोके सार्वजनिक संपदा को निजी करण से बचावे
समझे कि यह आजदी अधूरी है ,एक संघर्ष जरूरी है
0 Comments