Top News

ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या के समाधान हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें :- कलेक्टरWork to prepare an action plan for the solution of drinking water problem in summer: - Collector Dabang Desh

 कुकड़ेश्वर की जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाने के लिए लोक निर्माण विभाग से एनओसी प्राप्त की जाय"  कलेक्टर

 ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या के समाधान हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें :- कलेक्टर

कलेक्टर ने की नगरीय निकायों ओर ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा ।

              गजेन्द्र माहेश्वरी 

नीमच :- आगामी ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल समस्या का आंकलन कर पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। यदि कहीं निजी जलस्त्रोत अधिग्रहण की आवश्यकता है तो अधिग्रहण करवाएं। नागरिकों को ग्रीष्म काल में पेयजल की आपूर्ति से वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखें। यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी सीएमओ और जनपद के सीईओ की बैठक में आगामी ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल समस्या और उसके समाधान के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत CEO श्री आशीष सागवान परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री P.K. तोषनीवाल, LOk स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनोहर पाटीदार सभी सीएमओ जनपद के सीईओ उपस्थित थे।

 बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में यदि निजी जलस्त्रोत अधिग्रहीत करने की आवश्यकता है तो, अभी से चिन्हित कर अधिग्रहित करने की कार्रवाई कर ले। जहां संभव हो वहां नवीन नलकूप खनन करवाएं पेयजल आपूर्ति में यदि कहीं कोई अन्य तकनीकी समस्या हो तो, उसका भी समुचित निराकरण करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि जिले में पेयजल स्त्रोतों से पानी की अवैध निकासी, चोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर पानी की चोरी पर प्रभावी रोक लगाएं संबंधित एसडीएम न प जल संसाधन विभाग टीम बनाकर कार्रवाई करें ।

बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि मैं नयागांव की जल आवर्धन योजना के लिए सीसीआई से एनओसी प्राप्त करने हेतु पत्र लिखे। कुकड़ेश्वर की जल आवर्धन योजना को पाइप लाइन बिछाने के लिए लोक निर्माण विभाग से एनओसी प्राप्त की जाए। जिन गांवो में पाइप लाइन से सड़क खराब होती है उन ग्राम पंचायतों से भी एनओसी प्राप्त की जाए।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि गांव में नवीन नलकूप खनन करने से पूर्व जनपद सीईओ और संबंधित ग्राम पंचायत से चर्चा कर तदनुसार ही नवीन नलकूप खनन किए जाएं।

 कलेक्टर ने जिले में वर्तमान में चल रही है 201 नल जल योजना की सूची जनपद सीओ को उपलब्ध करवाने और जनपद सीओ को इन नल जल योजनाओं का सत्यापन करवाने के निर्देश भी दिए। संबल योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों के भुगतान रुक गए हैं उनसे आवेदन प्राप्त कर जनपद सीइओ नगर पालिका सीएमओ उन प्रकरणों को अपील में लेकर अपने स्पष्ट बहुमत के साथ जिला पंचायत सीईओ को भेजें जिससे कि लंबित भुगतान किया जा सके। उन्होंने ग्राम पंचायतों में नल जल योजनाओं के लंबित बिजली बिल की राशि का समायोजन करवाने के निर्देश भी जनपद सीओ को दिए।

 बैठक में बताया गया कि नीमच, मनासा,  रामपुरा, नयागांव, सरवानिया महाराज, डीकेन, रतनगढ़,अठाना में आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल की आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिए भी तैयारी नगरीय निकायो के द्वारा कर ली गई है। कुकड़ेश्वर में पेयजल परिवहन का पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। सिंगोली में भी निजी पेयजल स्त्रोत अधिग्रहण कर जल की आपूर्ति की कार्य योजना बनाई गई है। अठाना में तीन  नलकूप खनन प्रस्तावित किए गए है। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं की प्रगति, हेड पंपों की स्थिति जिले में संचालित नल जल योजना और जिले के जल स्रोतों से उपलब्ध जल की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post