Top News

पुलिस कि आमजन से अपील अन्य कोई अगर इस कंपनियों से प्रताड़ित है तो थाने पर करें सूचित।If any other person appeals to the police, if they are harassed by these companies, then inform them at the police station.

 अधिक लाभ का लालच देकर रुपए निवेश करवाने एवं राशि वापस नहीं करने वाली कं. साई स्पेयर्स क्रिएशंस लिमिटेड व श्री साई एस्टर इन्का लिमिटेड के खिलाफ नीमच थाने में अपराध पंजीबद्ध" 

 पुलिस कि आमजन से अपील अन्य कोई अगर इस कंपनियों से प्रताड़ित है तो थाने पर करें सूचित।

               गजेन्द्र माहेश्वरी

 नीमच :- पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन एवं चलाए जा रहे अभियान के निक्षेपको को अधिक लाभ का लालच देकर रुपए निवेश करवाने एवं निक्षेपको के 

1,11, 56, 922 कुल (एक करोड़ ग्यारह लाख छप्पन हजार नो सो बाईस) नियत अवधि पूर्ण होने पर राशि वापस नहीं करने वाले आरोपियों के खिलाफ थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 145/21 धारा 420,34 भादवी धारा 4,6 (1) म.प्र. निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में आवेदक महिपाल सिंह पित कुंवरसिंह राठौड़ निवासी ग्राम डांसिया हाल मुकाम इंदिरानगर डी-9 क्लासिक क्राउन सिटी नीमच आदि-01 द्वारा अनावेदक गण सुरेशलाल श्रीवास्तव, लक्ष्मीपति सुरेशलाल श्रीवास्तव, निवासी चिचवण पुणे,रितेश श्रीवास्तव पिता सुरेशलाल श्रीवास्तव एवं विवेक श्रीवास्तव पिता सुरेशलाल श्रीवास्तव निवासीयान चिचवण पुणे के विरुद्ध साईं स्पेयर्स क्रिएशंस लिमिटेड व श्री साई एस्टर इन्का लिमिटेड की कंपनियां बनाकर लोगों से रुपए निवेश करवाकर अधिक लाभ का प्रलोभन देकर राशि वापस ना कर धोखाधड़ी करने के संबंध में आवेदन दिया गया था जिसकी गहनता से जांच का आदेश पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा दिया गया। शिकायत जांच में आवेदक महिपालसिंह पिता

कुंवरसिंह राठौड़ निवासी ग्राम डासिया के द्वारा उक्त आवेदकगणों की कंपनी में कुल 19,20,000 रु. विभिन्न पॉलिसियों के माध्यम से निवेश करना बताया इसी क्रम में गोपाल खटीक निवासी फोफलिया जीरन द्वारा 14,36,232 रुपये नानालाल भील निवासी हरनावद द्वारा 6,83,000 रु. संगीता जैन निवासी राजीव नगर नीमच से 19,68,000 रु.ईश्वरलाल पाटीदार निवासी रतलाम से 10,05,600 रु.कन्हैयालाल पाटीदार निवासी सिमलावदा रतलाम से 30,02,000 रु. रमेशचंद्र बिहार निवासी दलोदा से 20,22,500 रु. सुरेश पाटीदार निवासी अलकापुरी रतलाम से 01,70,500 रु. विजय कुमार खरे निवासी बी.33 मंगलम सिटी कालवाड रोड जयपुर से 05 लाख रु. एवं मयंक भट्ट निवासी एस.एफ.48  शिवजी नगर डूंगरपुर से 02 लाख 20 हजड 300 रु.कुल महायोग 1,11,56,922 (कुल एक करोड़ ग्यारह लाख छप्पन हजार नो सो बाईस रु.) उक्त लोगों ने कंपनी साई स्पेयर्स क्रिएशंस लिमिटेड व श्री साईं एस्टर इंफ्रा लिमिटेड की कंपनियां बनाकर लोगों से रुपए निवेश करवाकर अधिक लाभ का प्रलोभन देकर राशि वापस न कर धोखाधड़ी कर कंपनी में निवेश करवाया जाकर अवधि पूर्ण होने पर निवेश किए गए रुपए वापस नहीं कर धोखाधड़ी की  जाना जांच में पाया गया 

जिस पर थाना नीमच सिटी में उपरोक्त अपराध कायम किया गया।  उक्त कंपनी में निवेश करने वाले अन्य जो भी आवेदक साईं स्पेयर्स क्रिएशंस लिमिटेड व श्री साई  एस्टर इंफा लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध शिकायत करना चाहे अथवा दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे वह थाना नीमच सिटी/ नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में आवेदन /दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। उपरोक्त शिकायत जांच श्री राकेश मोहन शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा की जा कर आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य संकलित करने में नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीम का योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post