कुकड़ेश्वर में सायंकाल बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरों ने"
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- कुकड़ेश्वर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मार्ग पर निवासरत गोपाल पोरवाल रामनगर वालों के यहां बुधवार को करीबन रात्रि 7 से 9 के बीच चोरों ने हाथ साफ किया । पूरा परिवार फुल पूरा खाना खाने गए थे कि पीछे से चोरों ने हाथ साफ किया। परिजन घर पर आए तो घर में रखी सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। चोर केवल सोने-चांदी के जेवरात और नकदी ले गए। घटना की जानकारी पवन पोर्टल ने थाना कुकड़ेश्वर पर दी सूचना पर पुलिस पहुंच चुकी एंव मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की घटना दर्ज की, सूत्रों के मुताबिक लाखों रुपए की चोरी हुई है। ऐसी घटना पर पर सभी को घर ही चिंता है। गोपाल पोरवाल की दुकान व मकान एक ही होने से नगदी व जेवरात लेपटॉप आदि चोरी हो गए। घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। चोरों ने ताले त तोड़ने के लिए घर में रखे औजारों का उपयोग किया और यहा तक कि नकली गहने घर पर ही छोड़ गए। गोपाल का बेटा पवन निजी बैंक में कार्य करता है।
जो दिन भर किया कलेक्शन चोरी हो गया चोर ऊपर के दरवाजे पर लगे वेंटिलेशन की जलियां तोड़कर दरवाजा खोल कर अंदर घुसे व्यस्त मार्ग पर ऐसी घटना होना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई। इससे पूर्व भी चोरों ने दिन में चोरियां करके पुलिस प्रशासन के लिए चुनोती बन गई है।इसके पूर्व भी चोरों ने दिन में चोरियां कर के पुलिस प्रशासन को चुनोती दी है किंतु प्रशासन अभी तक एक भी चोरी को पकड़ने में सफल नहीं रही। लोगों ने रोष व्याप्त है। चोरी कितने की हुई यह अभी तक ज्ञात नहीं हुआ। घटनास्थल पर थाना प्रभारी संदीप तोमर अपनी टीम के साथ मौजूद है। सभी सुराग लगा रहे हैं टीआई ने बताया कि शीघ्र ही चोरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। हम पूरी कोशिश करके मामले का खुलासा करेंगे।
Post a Comment