Top News

गुरुवार शाम को शाही सवारी बाबा खाटू श्याम की निकलेगी The royal ride will come out of Baba Khatu Shyam on Thursday evening

  गुरुवार शाम को शाही सवारी बाबा खाटू श्याम की निकलेगी

               गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- श्री खाटू श्याम मित्र Mandal द्वारा हर वर्ष धूमधाम से Manane  वाला रंग रंगीला फाग महोत्सव इस बार कोरोना महामारी के चलते भव्यता से नहीं मनाया जाएगा। 3 दिन तक भव्यता से मनने वाला यह आयोजन सांकेतिक रूप 1 दिन के लिए मनाया जाएगा। जिससे परंपरा का निर्वहन हो सके। ज्ञात हो कि खाटू श्याम मित्र मंडल पिछले 24 वर्षों से रंग रंगीले फाग महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मना रहा है और इस उत्सव का आम जनता को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार कोई भी भव्य आयोजन ना करते हुए 25 से रंग रंगीला फाग महोत्सव को मात्र 1 दिन के लिए ही मना कर परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। 

खाटू नरेश श्याम बाबा के 25 वा फाग महोत्सव 25 मार्च को बाबा श्याम की शोभायात्रा श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 के कारण इस बार कार्यक्रम को छोटे रूप में मनाया जाएगा। परंपरागत रूप से khatu श्याम बाबा का भव्य रथ sajaya जाएगा और बाबा को नगर भृमण कराया जाएगा । परिस्थितियो को देखते हुए रथ का मार्ग समय अनुसार निश्चित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा। 25 वे फाग के तहत 25 मार्च को बाबा की शोभायात्रा निकलेगी। जो दोपहर 4:00 बजे नृसिह Mandir घंटाघर से आरंभ होगी। शोभायात्रा में दिव्य रथ में सवार होकर प्रभु खाटू श्याम Nagar भृमण करेंगे और श्रद्धालुओं को दर्शन देगे। नगर भ्रमण के लिए समिति ने मात्र ढोल एवं एक बेड की व्यवस्था की है। जिस पर बाबा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति चलती रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post