Top News

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल भाजपा नीमच का कोविड -19 टीकाकरण अभियान जन जागरण आरंभ Dr. Syama Prasad Mukherjee Mandal BJP's Neemuch Kovid-19 Vaccination Campaign Jan Jagaran Begins

  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल भाजपा नीमच का कोविड -19 टीकाकरण अभियान जन जागरण आरंभ

             गजेन्द्र माहेश्वरी 

नीमच:-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश पर अभियान जन जागरण मंगल टीकाकरण का यह आयोजन है। जिसके अंतर्गत देश के अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19  का मंगल टीकाकरण लग चुका है। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में व प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में कोविड-19 के कार्यक्रम के तहत नीमच जिले में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल भाजपा द्वारा कोविड 19 टीकाकरण लगाने का आयोजन किया गया है। जिसमें विधायक दिलीपसिंह परिहार प्रभारी हेमंत हरित, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार,मंडल प्रभारी वीरेंद्र पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत की  की अगुवाई में कोविड-19 टीकाकरण लगवाने के लिए पहुंचे वीरेन्द्र पाटीदार, हेमंत हरित, पुरुषोत्तम मिश्रा, राकेश भारद्वाज, कृष्णा देवी बंसल,कान्हा सोनी, पारस पटवा सभी ने टीकाकरण कराया मंडल के महामंत्री जीतू तलरेजा, अमन दीवान, शेखर सेन, राम गोपाल पाराशर, मनीष शर्मा, कमल शर्मा, लोकेश चांगल, कृष्णा मेहरा, अरुणा, वंदना खंडेलवाल, किरण सैनी, हेमलता धाकड़,वैशाली प्रजापति को मुखर्जी मंडल टीकाकरण सदस्य लिए गए हैं।

 कोविड-19 के लिए यह मण्डल मुखर्जी सदस्य हर वार्ड में जनसंपर्क करेगे व विधानसभा क्षेत्र द्वारा प्राइवेट व सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण टीका लगाकर अपनी सेवा सहयोग प्रदान करेगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल कोविड-19 टीकाकरण जिला प्रभारी हेमन्त हरित, मंडल प्रभारी वीरेंद्र पाटीदार एवं मंडल के सदस्य उपस्थित थे मोहन राणावत मंडल अध्यक्ष, अमृत चौहान, शेखर सेन, मनीष शर्मा, मुकेश सिसोदिया, कृष्णा मेहरा, विकास नामदेव ,अमन दीवान, ओम बंसल, श्रीमती किरण सैनी, आकाश सिंहल,कमल प्रजापति एवं मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम के लिए एक ही मूल मंत्र के साथ सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को लेकर घर-घर दस्तक दे रहे हैं। व जनता को टीकाकरण का लाभ दिलाने और उसके बारे में बताएंगे। कोविड-19 टीकाकरण शासकीय केंद्रीय टीकाकरण एंव महिला वस्तिगृह गायत्री मंदिर के पास, गोमाबाई नेत्रालय, चिकित्सालय, चोरडिया हॉस्पिटल में लगाए जा रहे हैं। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे । जानकारी मीडिया प्रभारी शेखर सेन द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post