ममेरे भाई में पैसे का लेन देन ओर दोस्ते से झगड़ा थाने में बयान के बाद गटका जहर उदयपुर रेफर
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- वर्तमान समय में रुपयो का लेनदेन आपसी रिश्तो में कितने दरार पैदा कर देता है। इसका उदाहरण हाल ही में एक बार फिर देखने को मिला। जहा आपसी रुपयों के लेन-देन में हुए विवाद के बाद एक ममेरे भाई ने किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया गया। जिसे बाद में जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसका Upachar किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अजय शर्मा निवासी नीमच ने अपने ही भाई बुआ के लड़के विशाल शर्मा को जरूरत पड़ने पर 7.50 लाख रुपये उधार दिए इतना ही नहीं इसके लिए उसने अपने एक दोस्त नरेन्द्र खटीक से भी रुपए उधार लेकर बुआ के लड़के की जरूरत को पूरा किया। लेकिन बाद में नरेन्द्र को जब अपने उधार दिए रुपयों की जरूरत लगी तो उसने विशाल शर्मा से अपने रुपए वापस मांग लिए। जिसे लेकर इन दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद नरेन्द्र खटीक द्वारा इसकी शिकायत अजाक थाने पर की गई। जिसे लेकर अजाक थाना पुलिस ने विशाल को अपने बयान दर्ज करने के लिए थाने पर बुलाया। जहां बयान दर्ज कराने के बाद विशाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। विशाल शर्मा के अनुसार उसके द्वारा किसी दवा का सेवन किया गया। जिसकी फिलहाल डॉक्टरों द्वारा पुष्टी होना बाकी है।
अजाक थाना प्रभारी का कहना है कि अजय और विशाल दोनों आपस में मामा बुआ के भाई हैं। नरेन्द्र खटीक द्वारा रुपए के लेन-देन को लेकर विशाल शर्मा के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज करने को लेकर शिकायत की थी जिसे लेकर ही बयान दर्ज कराने के लिए विशाल को बुलाया गया था। जिससे के बाद विशाल अपनी मां और जीजा के साथ थाने पहुंचा। जिसके बाद बयान दर्ज करने के बाद उसे रवाना कर दिया गया। बाद में उसकी तबीयत कैसे बिगड़ी इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।
अनुराधा गिरवाल
टीआई थाना अजाक
नीमच
Post a Comment