Top News

ग्राम पंचायत टामोटी मैं बंद पड़े हेड पंप 24 घंटे में चालू करवाएं पटेल Patel to have head pump closed in Gram Panchayat Tamoti in 24 hours

 ग्राम पंचायत टामोटी मैं बंद पड़े हेड पंप 24 घंटे में चालू करवाएं पटेल


कुकड़ेश्वर  राजू पटेल की खास खबर


 ग्राम पंचायत टामोटी मैं विगत 15 दिनों से गांव के सभी हेड पंप बंद थे माताजी परिसर में लगा हेडपंप रेबारी बस्ती के हेड पंप बंद होने से बड़ी परेशानियां आ रही थी ग्रामीण जन परेशान हो रहे थे ग्रामीण हंसराज  रेवारी एवं समृद्ध चौधरी ने पानी की किल्लत की समस्या जागरूक पत्रकार राजू पटेल को बताई पटेल ने तत्काल पीएचई विभाग के सोनी जी से संपर्क कर समस्या का समाधान 24 घंटे में हेडपंप चालू करवाया पटेल के अथक प्रयास करने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर फैल गई ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश आदर्श ग्राम राजस्व वसूली पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल की जागरूकता को सहाराआते हुए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पटेल को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया पटेल ने ग्रामीण जनों से कहा मैंने तो सिर्फ प्रयास किया धन्यवाद धन्यवाद तो उन कर्मचारियों को दो जिन्होंने भीषण गर्मी में आकर आपकी पेयजल की समस्या का समाधान किया पीएचई विभाग के ब्लॉक ऑफीसर सोनी जी के द्वारा पटेल को बताया गया आप हमेशा हमें इसी तरह की समस्याओं से अवगत कराते रहें हम आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post