Top News

क्षेत्र में निजी वाहनो पर प्रेस शब्द और लोगो को हटाने हेतु दिया तहसीलदार को ज्ञापन,Memorandum given to the Tehsildar for removing the press word and logo on private vehicles in the area

 क्षेत्र में निजी वाहनो पर प्रेस शब्द और लोगो को हटाने हेतु दिया तहसीलदार को ज्ञापन, 

साथ ही साबिर मसूदी द्वारा पत्रकारो के लिए अपशब्दो का जो प्रयोग किया उसके लिए भी करे कार्रवाई..! 


नारायण सोमानी

जावद । जावद क्षेत्र के ग्रामीण पत्रकारो ने गुरूवार को तहसील कार्यालय जाकर तहसीलदार विवेक गुप्ता को अपनी मांग को शीघ्र ही हल करने हेतु ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया है  जावद उपखण्ड क्षेत्र मे ऐसी कई गाड़ीया (वाहन) चल रहे  है, जिसके उपर प्रेस शब्द लिखा हुआ है और वह पत्रकार (प्रेस) का नाम बदनाम कर रहे है। उनका प्रेस से कोई लेना देना नही है फिर भी प्रेस शब्द का नाम का दुरूपयोग कर रहे है।  कई ऐसे भी लोग है जिनकी गाड़ीयो पर चेनलो के लोगो लगे हुऐ है जो अभी वर्तमान मे बंद है उन पर कोई समाचार प्रकाशित नही हो रहा है, ना ही देखने में आ रहा है। और वही अपनी जेब मे बंद संस्थान का कार्ड लेकर घुम रहे।

अतः श्रीमान् से निवेदन है कि गाड़ीयो पर प्रेस लिखने वाले व अपने जेबो मे फर्जी कार्ड लेकर घुमने वाले ऐसे लोगो को पकड़कर उनके खिलाफ शीघ्र ही सख्त कार्यवाही करने की कृपा

करे। साथ ही नीमच वार्ड नम्बर 20  के पार्षद साबिर मसूदी द्वारा पत्रकारो के लिए कहे गए अपशब्दो से भी जावद क्षेत्र के पत्रकारो में रोष है, उचित कार्रवाई की जाए, इसके लिए भी अलग से एक ज्ञापन दिया गया।

प्रतिलिपी, श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय, म.प्र. शासन। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, नीमच। श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, एसडीओपी जावद। श्रीमान् कलेक्टर महोदय, जिला-नीमच 

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विजय जोशी, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला उपाध्यक्ष नारायण सोमानी, सचिव आशीष बैरागी, जावद प्रेस क्लब सचिव दीपेश जोशी, अभिषेक भारद्वाज, हबीब राही, ओमप्रकाश कसेरा, रूपेश जोशी, नोशाद अली, तिलकराज जैन, शकिल मिर्जा आदी पत्रकारगण उपस्थित थे। 

ज्ञापन का वाचन नारायण सोमानी ने किया। 

आभार आशीष बैरागी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post