Top News

निजी नलकूपों का अधिग्रहण क्यों नहीं हो रहा है Why are private tube wells not being acquired Dabang Desh

 निजी नलकूपों का अधिग्रहण क्यों नहीं हो रहा है....?

                गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- सिंगोली कस्बे में दिनों दिन पेयजल आपूर्ति की समस्या बिगड़ती जा रही है जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा पेयजल संकट के निदान के लिए सार्वजनिक हित मे निजी नलकूपों का अधिग्रहण क्यो नही  किया जा रहा है ? पिछले साल पर्याप्त बारिश नहीं होने से भूजलस्तर में आई गिरावट के चलते कस्बे की जनता की प्यास बुझाने वाले अधिकांश जल स्त्रोत दम तोड़ने लगे हैं। इधर स्थानीय प्रशासन ने जल पूर्ति के लिए 6-7 नए नलकूप खनन कराने का फैसला किया किया जिसे अमलीजामा भी पहनाया लेकिन अब तक तीन अलग-अलग जगहों पर लगभग 400 से 500 फिट गहरे नलकूप खनन कराए गए तीनों नलकूपों में सब को निराशा ही हाथ लगी क्योंकि तीनों नलकूप खनन में से पानी नहीं निकला जिसमें सभी की चिंताएं बढ़ गई है। लेकिन यहां यह उल्लेखनीय है कि नगर परिषद की सीमा में कई ऐसे निजी नलकूप है जो पेयजल संकट से उबारने में पूरी तरह से समर्थ है तो उसका उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा है ? 

 यदि सार्वजनिक हित मे निजी नलकूपों का अधिग्रहण कर लिया जाए तो सिंगोली वासियों की प्यास आसानी से बुझाई जा सकती है,और इन सब की जानकारी भी स्थानीय प्रशासन को होनी चाहिए ताकि आम जनता को पेयजल संकट की समस्या से मुक्ति दिलाई जा सके। हालांकि पेयजल आपूर्ति विभाग में कार्यरत नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा पेयजल मुहैया कराने की पूरी कोशिश जारी है  लेकिन पेयजल आपूर्ति के स्त्रोत ही नही होंगे तो जनता को भी पेयजल कैसे उपलब्ध कराएंगे। नगर में अभी तीन-चार नए नलकूप खनन और कराये जाना में है लेकिन आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वर्तमान में कस्बे में स्थित मौजूदा चालू हालत में सक्रिय नलकूपो से नगर परिषद के पेयजल आपूर्ति स्रोतों को जोड़कर कस्बे की पेयजल समस्या का समाधान किया जा सकता है। समस्या का जल्द ही नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण कर सकती है। इसलिए प्रशासन को अब गंभीरता बरतनी चाहिए ताकि नगर वासियो को पेयजल संकट से राहत मिल सके।

नगर में पहले 7 निजी नलकूप का अधिग्रहण किया गया था वह भी पानी कम देने लगे तो 1 कुआ अधिग्रहण किया और 5 अन्य निजी नलकूप अधिग्रहण किये गये 4 नवीन नलकूप खनन किये गये जिसमे 3 ड्राय हो गए व 1 में 3"पानी है उसका उपयोग की तैयारी की जा रही है । नगर में 4 से 5 निजी नलकूप अधिग्रहण हेतु चिन्हित किये गए होकर अधिग्रहण करने की कार्यवाही की जावेगी । लोग बेबुनियाद आरोप अधिग्रहण को लेकर लगा रहे है जबकि नगर परिषद में रिकार्ड को देखकर ही कहना चाहिये।हमारा प्रयास पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो और जनता को परेशानी नही उठाना पड़े।

अब्दुल रहुफ खा

सीएमओ

Post a Comment

Previous Post Next Post