वोट देकर भी मूलभूत सुविधा को तरस रहे झुग्गी वासी
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :-मनासा जब कोइ चुनाव आता झुग्गी के निवासियों को बड़े बड़े सपने दिखाये जाते चुनाव खत्म सपने हवा यही हाल स्थानीय दशहरा मैदान में वर्षो से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वालों के वहा की रहने वाली महिलाएं बच्चे और करीब 10 सालों मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वहीं महिलाओं का कहना ही कई सालों से हम लिखित में नगर परिषद एंव एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर समस्या हल करने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
वहीं वर्तमान में गर्मी के चलते पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। बस्ती में ना तो नल है और ना बिजली के खंभे पूरी बस्ती वालों को एक किलोमीटर दूर लगे हेंडपम्प से पानी लाना पड़ता है। इस समस्या को लेकर बस्ती की महिलाओं ने बुधवार को देर शाम 6:00 बजे झुग्गी झोपड़ी महिला कांग्रेसो प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उर्मि रावत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शशि कसेरा को बस्ती में बुलाकर समस्या से अवगत करवाया। महिलाओं ने बताया कि हमारी ना तो एसडीएम सुनवाई कर रहे हैं और ना ही मनासा विधायक अनिरुद्ध(माधव) मारू महिलाओं की मांग है कि हमारी समस्या को जल्दी सुनवाई कर पानी की सुविधा दी जाए नहीं तो बस्ती वालों के मजबूरन नगर परिषद कद सामने धरने पर बैठना पड़ेगा ।
0 Comments