नयागांव पुलिस का सराहनीय कार्य असली मुल्जिम तक पँहुची
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- नयागांव पुलिस ने बीते करीब 3 माह पूर्व सागवान की लकड़ी से भरे एक आईसर ट्रक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जहां इन बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करते हुए माल देने वाले दो नाम फर्जी लिखवाकर उन्हें आरोपी बनाने का षडयंत्र रचा गया था। लेकिन इनकी यह चालाकी ज्यादा दिन नहीं चल पाई, और जिला पुलिस कप्तान श्री सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. कनेश के दिशा निर्देशन व जावद एसडीओपी रविंद्र बोयट के मार्गदर्शन तथा जावद थाना प्रभारी विजय कुमार सिसोदिया के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी शिव रघुवंशी द्वारा इसका भंडाफोड़ करते हुए निर्दोषों को ही नहीं बचाया बल्कि असली आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
पुलिस ने बीते वर्ष दिनांक 10/12/ 2020 को एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए हाईवे रोड से राजस्थान की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी/09/जी जी/6155 को रोका तलाशी के दौरान उसमें भरकर बड़ी मात्रा में ले जा रही सागवान की लकड़ी के साथ ही ट्रक सवार दो बदमाशों शाहिद व सैफरान र हाट पिपलिया जिला देवास को गिरफ्तार किया था। जहां बाद में इनके खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 379 एवं भारतीय वन अधिनियम की धारा 26, 41,52 के तहत प्रकरण दर्ज कर बाद में इन्हें जेल भेज दिया गया था। बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते हुए माल देने वाले में दो निर्दोष लोगों को नामजद करवा दिया था। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर भी नयागांव पुलिस लगातार प्रयासरत थी। नयागांव चौकी प्रभारी शिव रघुवंशी के अनुसार मामले की आगे की जांच उन्हें मिली।
जिसके बाद उनके द्वारा इस पूरे मामले की बारीकी से तस्दीक की गई और अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया। इतना ही नहीं पूर्व में भी इनके देवास हाटपीपल्या थाने पर पदस्थ रहने का लाभ भी उन्हें मिला। जिसके बाद असली गुनाहगार तक पहुंचे। तत्पश्चात माल देने वाले असली गुनहगारों गोलू उर्फ शाहरुख पिता वहीद खान निवासी हाट पिपलिया और रिजवान पिता नईमुद्दीन निवासी कमलापुर बागली जिला देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को 26 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। इसमें अभी आगे की पूछताछ की जा रही है। वही चारों बदमाशों के खिलाफ भारतीय भादवि की धारा 120 बी 418 बढ़ा दी गई ।
0 Comments