Top News

कारगिल चौराहे पर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान अंतर्गत विधायक श्री मारू ने पुलिस प्रशासन और अधिकारियों के साथ मास्क वितरण किए MLA Mr. Maru distributed masks with police administration and officers under Kargil Crossing, may mask, my security campaign.

 कारगिल चौराहे पर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान अंतर्गत विधायक श्री मारू ने पुलिस प्रशासन और  अधिकारियों के साथ मास्क वितरण किए

               गजेन्द्र माहेश्वरी

 नीमच :- मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव) ,मारू ने बिना मास्क लगाकर जा रहे वाहन चालको वह आमजन को रोका व मास्क लगाया और अपील की कि कोरोना से बचाव व अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर हमेशा मास्क लगाकर लगाए। विधायक अनिरुद्ध (माधव), मारू ने कहा कि कारोना से बचाव के लिए सावधानी व सुरक्षा अनिवार्य है। हम सब मास्क लगाने का अनिवार्यत: पालन करें और शासन प्रशासन द्वारा दी गई कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करें। शासकीय अस्पताल में टीका लगाने का काम चल रहा है और कोरोना टिका पूर्ण रूप सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर अवश्य लगाएं। सभी युवाओ व आमजन से अपील है कि कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूकता फैलाए।

 60 साल से अधिक उम्र वालों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर ले जाएं और उन्हें वैक्सीन अवश्य लगाएं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश जी लड़ा, जिला महामंत्री बंसीलाल जी राठौर, सांसद प्रतिनिधि पुष्कर जी झँवर, मंडल अध्यक्ष मुकेश जी डांगी पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय जी तिवारी, सुनील जी यजुर्वेदी, पंकज जी पोरवाल, अनूप जी व्यास, ओम प्रकाश का कच्छावा के.एल.डांगी थाना प्रभारी मनासा महेंद्र वशिष्ठ सीएमओ मनासा मनोहर जी वर्मा तहसीलदार मनासा एम  बीएमओ मनासा निरूपा जी झा भाजपा के कार्यकर्तागण नगर परिषद के कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post