Top News

देश में नीमच का नाम Roshan करने वाले उदय की colony मूलभूत सुविधाओं से महरूम Uday's colony, which names Neemuch as Roshan in the country, bereft of basic facilities Dabang Desh

 देश में नीमच का नाम Roshan करने वाले उदय की colony मूलभूत सुविधाओं से महरूम


रहवासी कलेक्‍टर व सीएमओं के दर पर पहुंचे, ज्ञापन देरकर समस्‍याओं से करवाया अवगत

नीमच । देश में नीमच को एक विशेष पहचान दिलाने वाले उदय की कॉलोनी मूलभूत सुविधाओं से ही महरूम हैं। कॉलोनी में चारो ओर गंदगी का अम्‍बार हैं। पीने के लिए शुद्ध पानी का अभाव हैं। अधिकांश कॉलोनीवासी शासन की योजनाओं से वंचित हैं। रहवासी मजदूरी के भरोसे जिले में अपने अस्‍तीत्‍व को खोजने इधर-उधर भटकते रहते हैं, पर इनकी सुध लेने कोई आगे नहीं आया हैं। गुरूवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य अशोक खिंची बस्‍तीवासियों को साथ लेकर कलेक्‍टर व नगरपालिका पहुंच गए तथा नगरपालिका अधिकारी सीपी राय को समस्‍याओं से अवगत करवाया। इसके बाद कालोनीवासी कलेक्‍टर कार्यालय पहुंचे तथा कलेक्‍टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को ज्ञापन सौंपकर समस्‍याओं से अवगत करवाया।

 इस दौरान कॉलोनीवासियों के साथ  पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची, भारतीय मुक्ति मोर्चा प्रदेश महासचिव राजू मालवीय मंदसौर, अखिल भारती मालवीय बलाई समाज महासंघ के नीमच जिला अध्यक्ष गुड्डू मालवीय, मीडिया प्रभारी नागेश्वर राठौर, राकेश मेडा, रज्जाक भाई ने कलेक्टर मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील राय नायर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंद्रप्रकाश राय ,नीमच अनुविभागीय अधिकारी एसएल शाक्य, तहसीलदार श्रीमती पिंकी साठे से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। अशोक खींची ने ज्ञापन के माध्‍यम से कलेक्टर मयंक अग्रवाल को बताया कि डांस दीवाने कार्यक्रम में अपने प्रतिभा के प्रदर्शन से पूरे देश सहित मध्य प्रदेश एवं नीमच जिले का नाम रोशन करने वाले उदय सिंह जिस कॉलोनी में निवास करता है । उस कॉलोनी में मुख्य रूप से गंदगी का भरमार है। पीने के लिए शुद्ध पेयजल की समस्या है।

 एकता कॉलोनी में निवास करने वाले सभी परिवार गरीब हैं तथा मजदूरी कर जीवन यावन करते हैं। आयुष्मान, श्रमिक कार्ड के साथ ही बिजली-सड़क, पानी के व मकान के स्थाई पट्टे बनाने की बात को लेकर एकता कॉलोनी वासियों को 5 वर्ष पूर्व पुरानी नगरपालिका से विस्थापित कर एकता कॉलोनी में स्थापित किया था, लेकिन आज तक एकता कॉलोनी के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। एकता कॉलोनीवासियों की मुख्य समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने अपर कलेक्टर सुनील राय नायर एवं नीमच नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रप्रकाश राय को निर्देशित करते हुए तुरंत एकता कॉलोनी निवासियों की मूलभूत समस्याओं का समय सीमा में निदान करने के लिए निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post