Top News

कुकड़ेश्वर में 37 lac का bank भवन का लोकार्पण एवं दूधलाई, डायली, चेनपुरिया मैं करोड़ो की नल जल योजना का bhumi पूजनInauguration of 37 lac bank building at Kukdeshwar and bhumi worship of crores of tap water scheme in Dulalai, Diali, Chenpuria

कुकड़ेश्वर में 37 lac का bank भवन का लोकार्पण एवं दूधलाई, डायली, चेनपुरिया मैं करोड़ो की नल जल योजना का bhumi पूजन"


गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- कुकड़ेश्वर में जिला सहकारी bank शाखा का नवीन bhawan बनकर तैयार हो गया है। करीब 37 lakh की लागत से बने हुए इस भवन का 22 मार्च को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार वह मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू लोकार्पण करेंगे वही संचालक केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम भारत सरकार मदनलाल राठौर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर 1 बजे मनासा रोड स्थित बालाजी मंदिर के सामने सहकारी बैंक नवीन परिसर में कार्यक्रम होगा। विधायक श्रीपरिहार, श्रीमारू और श्रीराठौर के अलावा बंसीलाल राठौर जिला महामंत्री भाजपा,समरथमल पटवा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं मदनलाल राका अध्यक्ष भाजपा मंडल कुकड़ेश्वर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। दूधलाई,डायली व चेनपुरिया में ग्राम नल जल योजना का भूमि पूजन भी करेंगे। कुकड़ेश्वर के बाद विधायक श्री मारू, विधायक श्री परिहार और श्री राठौर दूधलाई, डायली,चेनपुरिया में पहुंचेंगे जहां ग्राम नल जल योजना का भूमि पूजन होगा।

 दूध तलाई में दोपहर 2:00 बजे कार्यक्रम होगा इस दौरान 71लाख 60 हजार रुपये की लागत की नल योजना का भूमि पूजन किया जाएगा। बंशीलाल राठौड़ जिला महामंत्री भाजपा, गोपाल गुर्जर अध्यक्ष भाजपा मंडल रामपुरा,राधेश्याम जी सारू वरिष्ठ भाजपा नेता रामपुरा, राधेश्याम मंडवारिया पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा विशेष अतिथि रहेंगे। डायली में शाम 4:30 बजे 01 करोड 01 लाख 55 हजार रुपये व चेनपुरिया में शाम 6:00 बजे 01 करोड़ 47 लाख 95 हजार रुपये की योजना का भूमि पूजन होगा।

 डायली में राकेश जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष रामपुरा, जितेंद्र जागीरदार पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामपुरा, और चेनपुरिया में शिवकुमार मरच्या विधायक प्रतिनिधि व करुण माहेश्वरी विधायक प्रतिनिधि भी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। दुधलाई मैं इनका भी लोकार्पण भूमिपूजन - दूधलाई 71 लाख 60 हजार की लागत की नल जल योजना के अलावा सुदूर सड़क निर्माण लसूड़िया रोड में कालेश्वर मंदिर तक लगभग 08 लाख 75 हजार रुपये व नाला निर्माण रमेश के मकान से कन्हैयालाल के मकान तक लागत 06 लाख रुपये का लोकार्पण एवं सीसी रोड निर्माण हरिश्चंद्र चंपा जी के मकान से मानसीह भाट के मकान तक लागत 04 लाख 21 हजार का भूमि पूजन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post