गौतमपुरा उपचुनाव नगर परिषद पार्षद हेतु ,भाजपा का कब्जा Gautampura by-election for city council councillor, BJP captures

गौतमपुरा उपचुनाव नगर परिषद पार्षद हेतु ,भाजपा का कब्जा Gautampura by-election for city council councillor, BJP captures

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव पर भारी पड़े भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता ।

वार्ड 15 में पार्षद के उपचुनाव मे भाजपा के शंकर ठेकेदार ने 250 वोटो से जीत हासिल कर रचा इतिहास 

दबंग देश अनिल कुशवाह

गौतमपुरा । गौतमपुरा वार्ड क्रमांक 15 पार्षद पद के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शंकर ठेकेदार ने कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र राठौर को 250 मतों से हराकर ऐतिहासिक विजय हासिल की । 

गुरुवार को सुबह 9 बजे शासकीय कन्या विद्यालय में वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद पद के हुवे उपचुनाव की मतगणना सभी नियमों के साथ अधिकारियों ने सम्पन्न कराई 5 मिनीट में मशीन से रिजल्ट प्राप्त हुवे  

कुल 617 वोट डाले थे जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र राठौर को 179 वोट मिले वही भाजपा के शंकर ठेकेदार को 429 ओर 9 वोट नोटा में डाले ।

यह जीत भाजपा के लिए ऐतिहासिक जीत भी है क्योंकि अभी तक जितने भी चुनाव हुवे हे इस वार्ड से कभी भी भाजपा ने विजय हासिल नहीं की इधर इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सत्यनारायण पटेल ने घर घर जाकर जमकर प्रचार किया था जबकि भाजपा की और से विधायक मनोज पटेल के द्वारा कार्यकर्ताओं की बनाई गई टीम ने ही मैदान सम्भाल रखा था और उनके मार्गदर्शन में ही इस उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर कब्जा जमाया ।

इधर भाजपा प्रत्याशी के जीत की खबर मतगणना केंद्र के बाहर आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की ढोल डमाकों के साथ मिठाइयां बाटी गई जैसे ही भाजपा प्रत्याशी शंकर ठेकेदार अपनी जीत का प्रमाण पत्र एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी, चुनाव आयोग के प्रेषक मदन सिंह ठाकुर, सीएमओ मयूरी वर्मा, से प्राप्त कर मतगणना केंद्र से बाहर आए उनका पुष्प हार पहना कर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया पश्चात जोरदार विजय जूलूस नगर के मुख्य मार्गों के साथ वार्ड 15 में निकाला गया इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भरत आंजना, मंडल अध्यक्ष राजू जाट, नगर भाजपा अध्यक्ष प्रमोद सक्सेना, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गगन बाहेती, पार्षद प्रतिनिधि विनोद गुर्जर , अभय भाटी, महेश पाटीदार, रवि पाटीदार राजा पाटीदार, जीतू मेहता, महेश भूत, सुंदरलाल पाटीदार, आदि मौजूद थे ।

नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद शंकर ठेकेदार का कहना

 - भाजपा प्रत्याशी शंकर ठेकेदार ने बताया कि विधायक मंजू पटेल के निर्देशन में सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत वार्ड 15 में की विधायक के दिशा निर्देश में पूरा चुनाव लड़ा गया जिसका परिणाम यह हुआ कि आज इस वार्ड में भाजपा ने अपनी प्रचण्ड जीत नया इतिहास रच दिया हे। में अपनी इस जीत का श्रेय विधायक मनोज पटेल और सभी कार्यकर्ताओं को देता हु ।

Post a Comment

0 Comments