Top News

अनुशासन से ही जीवन में सफलता हासिल होती हैDiscipline is the only way to achieve success in life

अनुशासन से ही जीवन में सफलता हासिल होती है

संतोष सिंह पुलिस कमिश्नर

दबंग देश इंदौर

अ. भा. जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन (रजि) द्वारा आयोजित अहिंसा,शाकाहार,पर्यावरण संरक्षण एवं जल संवर्द्धन माइक्रो मिट्टी मैराथन 2025 का विराट आयोजन के शुभारंभ पर इंदौर पुलिस आयुक्त श्री संतोष सिंह ने कहा कि अनुशासित समाज ही विकास के साथ लक्ष्य को प्राप्त करता है।

इस प्रसंग पर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह ने कहा कि अनुशासन से ही सफलता अर्जित होती है आपकी फेडरेशन इस तरह के आयोजन करती है जिससे जन मानस में जागृति आती है और हम हमारे दायित्वों के प्रति सजग भी रहते है। यह सिर्फ दौड़ नहीं बल्कि देश के भविष्य निर्माण की दिशा में सार्थक पहल भी है। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन जो समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते रहते है और जन मानस की भावनाओं के अनुरूप कार्य करते है उन्हें बधाई।  

अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र जैन,प्रकाश भटेवरा,पियूष जैन,राजेंद्र जैन,संजय नाहर,नरेंद्र संचेती,ने अतिथियों का प्लांटर भेट कर स्वागत किया।इस अवसर पर माइक्रो मिट्टी के फाऊंडर मनोज धनोतिया ने अहिंसा शाकाहार एवं पर्यावरण संरक्षण मैराथन पर कहा की यह जन जागृति की पहल है, आज का आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है,यह एक विचार, एक संस्कार और एक सामूहिक संकल्प का प्रतीक है।

आप सभी की मेहनत, अनुशासन और सेवा-भावना ने इस आयोजन को सार्थक ही नहीं, बल्कि अविस्मरणीय बना दिया।



हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी को जिस निष्ठा से निभाया गया, वह न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दिखाता है कि जब समाज एकजुट होता है, तो वह हर लक्ष्य को संभव बना सकता है।

आपके समय के लिए, आपके परिश्रम के लिए, और उस भावना के लिए जिससे यह आयोजन जीवंत हुआ।

आप सभी के साथ मिलकर कार्य करना मेरे लिए गौरव की बात रही।इसी ऊर्जा और एकजुटता से हम "इंदौर से भारत तक" की इस यात्रा को और भी दूर तक ले जाएँगे। 

आज की मैराथन का संयोजन फेडरेशन के स्पोर्ट्स कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन पंकज जैन संयोजक सी.ए.नरेंद्र भंडारी, रितेश कटकानी, भरत शाह अखिल चौधरी रुचिल डोसी विवेक जैन,धवल जैन आदि ने किया।

इस मैराथन में सहयोगी श्री मनोज धनोतिया माइक्रो मिट्टी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने शुभ भाव व्यक्त किए। जिन्होंने अहिंसा शाकाहार मैराथन का समर्थन कर जन मानस को इसमें सहभागिता के लिए प्रेरित किया। 

मैराथन का शुभारंभ दीपक जैन टीनू,कैलाश नाहर,कांति लाल बम, वैभव बाघमार,अजित ललवानी, आदि ने पचरंगा ध्वज दिखाकर मैराथन को आगे बढ़ाया। मैराथन में लगभग 2800 प्रतिभागियों ने 2 किमी, 3.5 किमी, एवम् 5 किमी की मैराथन पूर्ण की। सभी प्रतिभागियों को फेडरेशन द्वारा टी शर्ट और मैडल प्रदान किए गए

संचालन राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र नाहर,किरण सिरोलिया, अरिहंत जैन ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post