बाल साहित्य संगोष्ठी "किलकारी" का सफल आयोजन, "दोस्ती का सफर" का विमोचन Successful organization of Children's Literature Seminar "Kilkari", release of "Dosti Ka Safar"

बाल साहित्य संगोष्ठी "किलकारी" का सफल आयोजन, "दोस्ती का सफर" का विमोचन


इंदौर/ मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के तत्वावधान में 22 मार्च 2025 को इंदौर के 40 संवाद नगर में आदरणीय कृष्ण कुमार अष्ठाना जी की स्मृति में राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी "किलकारी" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चर्चित बाल उपन्यास "दोस्ती का सफर" का भव्य विमोचन हुआ, जिसे प्रतिष्ठित रचनाकार ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' ने लिखा है।

कार्यक्रम की गरिमा को प्रदान करने के लिए मंच पर आदरणीय गोपाल माहेश्वरी जी (बाल पत्रिका देवपुत्र के संपादक), आदरणीय घनश्याम मैथिल 'अमृत' जी, डॉ. अनुराधा शुक्ला (मारवाही, छत्तीसगढ़), डॉ. विमला भंडारी (सलूंबर, राजस्थान), बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश', मप्र साहित्य अकादमी के निदेशक आदरणीय विकास दवे जी और आदरणीय पूजा अलापुरिया, मुंबई उपस्थित थे।

ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' ने बाल साहित्य में रचनात्मकता और बच्चों के विकास पर अपने विचार साझा किए। जिसमें प्रमुखता से अपनी बात रखते हुए कहा है कि बाल साहित्य बचपन को कैसे गढ़ता हैं? इस बात को उदाहरण सहित प्रमुखता से रखा है । कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों और अतिथियों ने उपन्यास के योगदान की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments