बीजेएस शिमोगा ने जल संरक्षण की उठाई मशाल, प्रवीणजी सालेचा बने अध्यक्ष
शिमोगा, कर्नाटक 20 मार्च 2025 –
भारतीय जैन संघटना (BJS) शिमोगा चैप्टर की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल शुभम में आयोजित की गई, जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि मरुधर के भोरड़ा निवासी श्री प्रवीणजी सालेचा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रवीणजी बचपन से ही धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई। उनके नेतृत्व में बीजेएस शिमोगा चैप्टर को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
![]() |
अध्यक्ष प्रवीण सालेचा |
बैठक में समाजसेवा और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, लेकिन जल संरक्षण अभियान "जल बचाओ, पृथ्वी बचाओ" इस बैठक का मुख्य आकर्षण रहा। विश्व जल दिवस (22 मार्च) के उपलक्ष्य में, शिमोगा शहर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की गई। इसके तहत होटल, विवाह स्थल और रिसॉर्ट्स में जागरूकता पोस्टर और स्टिकर वितरित किए जाएंगे, जिससे लोगों में जल बचाने की भावना जागृत हो। होटल शुभम के मालिक से विशेष चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने इस पहल को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अभियान का उद्देश्य जल संसाधनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को जिम्मेदार जल उपभोक्ता बनने की प्रेरणा देना है।
![]() |
सचिव आशीष पालरेचा |
इस बैठक में बीजेएस की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें निखिल कोठारी को महासचिव, गौतम विनायकिया को शिमोगा क्षेत्र के पर्यवेक्षक, ऋतेश बोहरा को पूर्व अध्यक्ष, मनोज नाहर को उपाध्यक्ष, आशीष पालरेचा को सचिव और पंकज बोहरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा, पियूष भिलाई, विनोद पालरेचा, सुनील पालरेचा, राजेश बाटेवड़ा, सोहनराज श्रीश्रीमाल, ऋषभ विनायकिया, अरुण भंडारी, पुनीत लूणकर, विकास जैन, संपतराज विनायकिया और सुरेंद्र मेहता को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
बैठक के दौरान भारतीय जैन संघटना के उद्देश्यों और समाज के कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों पर भी चर्चा हुई। संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आपदा राहत और युवा जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करता है, लेकिन इस बार जल संरक्षण को प्रमुखता दी गई। यह पहल न केवल बीजेएस के समाजसेवा के संकल्प को दर्शाती है, बल्कि समाज को अपनी प्राकृतिक संपदा को सहेजने की दिशा में ठोस कदम उठाने की प्रेरणा भी देती है।
बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि बीजेएस शिमोगा चैप्टर समाज के हित में कार्य करता रहेगा और जल संरक्षण अभियान को एक जन आंदोलन का रूप देने का हर संभव प्रयास करेगा। प्रवीणजी सालेचा के नेतृत्व में संगठन निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों को छुएगा और समाज के उत्थान के लिए अनवरत कार्य करता रहेगा।
0 Comments