विधायक श्याम बर्डे ने पानसेमल विकासखंड के अनेक ग्रामों में निशुल्क साइकिल वितरण किया।MLA Shyam Barde distributed free bicycles in many villages of Pansemal development block.

विधायक श्याम बर्डे ने पानसेमल विकासखंड के अनेक ग्रामों में निशुल्क साइकिल वितरण किया।

जयेश पटेल दबंग देश


 इस कार्यक्रम में विधायक श्याम बर्डे ने शासकीय हाई स्कूल टेमला, माध्यमिक हाई स्कूल भील आमदा, और हाई स्कूल गौरीखेड़ा में मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर विधायक श्याम बर्डे ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देकर उनसे अनुरोध किया कि वे पढ़ाई को जीवन का मूल मंत्र बना लें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं, जैसे कि प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, स्कूटी, उच्च शिक्षा के लिए लाखों रुपए का अनुदान, निशुल्क साइकिल योजना, और ड्रेस कोड के अनुसार ड्रेस।


विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में उच्च क्वालिटी की शिक्षा के लिए 40 करोड़ रुपए लागत के सी.एम. राइज स्कूलों की सोगात दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल गरीब और मजदूर वर्ग के बच्चों को आला दर्जे की शिक्षा प्रदान करेंगे।


इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष विनोद वसावे, वरिष्ठ नेता गोविंद जोशी, देवराज दादा, प्रताप भोसले, मंडल अध्यक्ष चैन गदरे, प्रकाश जोशी, प्रेम सिंह पटेल, टेमला किशोर राजपूत, रामदास तरोले, गुड्डू राजपूत, सुरेश महेश्वरी, पदम सिंह चौहान, सरपंच पहाड़िया भोसले, आमदार पंचायत से जयप्रकाश पाटिल, गोपाल भंडारी, गुमान वसावे, सरपंच दिलबर भाई, गुलाब भाव साहेब, उपसरपंच महोदया श्रीमती अर्चना जैन, जयप्रकाश पाटिल, राहुल जैन, दीपक चौहान, गोरी खेड़ा से गंगाराम जी बसावे, कांतिलाल बर्थडे, रूप सिंह पटेल, रतिया मोर, राजकुमार रावत, तार जी बरडे, शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी अरुण जी मिश्रा, और उनका स्टाफ, छात्र-छात्राएं, और बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments