Top News

क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा का स्वागत किया गयाThe Shaurya Yatra organized by Kshatriya Maratha Samaj was welcomed

क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा का स्वागत किया गया

(अश्विन चोपड़ा दबंग देश) 



उज्जैन। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर समाज जन द्वारा निकाली गई शौर्य यात्रा का स्वागत अवधेश यादव एंव स्वर शंकर जोशी मित्र मंडल द्वारा किया गया जिसमे मराठा समाज अध्यक्ष अशोक कदम जी एंव सचिव रणजीत राव सपकाले जी मौजूद रहे , अवधेश यादव एंव स्वर शंकर जोशी का आभार मराठा समाज युवा विंग के प्रियांशु मराठा ने माना , स्वागत मे संदीप मंडलोई , सुजल परमार , प्रतिक जोशी , निखिल, कान्हा त्रिवेदी , अभिजीत शर्मा,पार्थ शर्मा,शिवम सेंगर ,यशवंत जोधा ,जैनिल जैन आदी साथी उपस्थित थे |

Post a Comment

Previous Post Next Post